Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

बिहार में नई सरकार गठन पर संजय झा का बड़ा बयान: "बातचीत फास्ट पेस पर, जल्द शुरू होगी प्रक्रिया"

DeskNoida
17 Nov 2025 1:00 AM IST
बिहार में नई सरकार गठन पर संजय झा का बड़ा बयान: बातचीत फास्ट पेस पर, जल्द शुरू होगी प्रक्रिया
x
रविवार शाम पटना लौटने के बाद उन्होंने कहा कि एनडीए के सभी घटक दलों के बीच बातचीत तेज गति से चल रही है और सरकार गठन की प्रक्रिया जल्द ही शुरू कर दी जाएगी।

बिहार में नई सरकार के गठन को लेकर राजनीतिक हलचलों के बीच जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने बड़ा अपडेट दिया है। रविवार शाम पटना लौटने के बाद उन्होंने कहा कि एनडीए के सभी घटक दलों के बीच बातचीत तेज गति से चल रही है और सरकार गठन की प्रक्रिया जल्द ही शुरू कर दी जाएगी। संजय झा के अनुसार, "सब कुछ फास्ट पेस पर है। सभी स्तरों पर बातचीत जारी है।"

शपथ ग्रहण समारोह की तारीख और उसमें शामिल होने वाले मेहमानों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इन बिंदुओं पर अभी चर्चा जारी है और जल्द ही आधिकारिक जानकारी साझा की जाएगी।

अमित शाह से मुलाकात के बाद दिया अपडेट

दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करके लौटे संजय झा ने कहा कि बिहार की जनता ने एनडीए को बड़ा जनादेश दिया है और इसके साथ एक बड़ी जिम्मेदारी भी आई है। उन्होंने कहा कि एनडीए की प्राथमिकता चुनावी घोषणा पत्र में किए गए वादों को आगामी पांच वर्षों में पूरा करना है।

बिहार में एनडीए के गठन, विभागों के बंटवारे और संभावित मंत्रियों के नाम पर भी अंदरखाने चर्चाएं जारी हैं। माना जा रहा है कि इस मुद्दे पर दिल्ली में हुई मीटिंग में विस्तृत चर्चा हुई।

राजद में मचे घमासान पर संजय झा का बयान

राजद की करारी हार के बाद लालू परिवार में जारी विवादों पर संजय झा ने प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि यह उनका आंतरिक मामला है, लेकिन जो भी बातें सामने आ रही हैं, वे सही संकेत नहीं देतीं।

ललन सिंह के साथ अमित शाह से हुई अहम बातचीत

जेडीयू के राज्यसभा सांसद संजय झा और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने शनिवार रात दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। माना जा रहा है कि मीटिंग में बिहार में नई सरकार के गठन, सत्ता साझेदारी, और मंत्री पदों के फॉर्मूले पर विस्तृत मंथन हुआ। मीटिंग के बाद दोनों नेता रविवार को पटना लौट आए।

पटना में भी जारी है बैठकों का दौर

दूसरी ओर, पटना में भी राजनीतिक गतिविधियां पूरे चरम पर हैं। रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर पूरे दिन हलचल रही। भाजपा, जेडीयू और अन्य सहयोगी दलों के नेता उनसे मुलाकात करते रहे।

रालोमो प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा और केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने भी नीतीश कुमार से मुलाकात की। मीडिया से बातचीत में उपेंद्र कुशवाहा ने कहा,

"नीतीश कुमार मुख्यमंत्री थे, हैं और आगे भी वही रहेंगे।"

बिहार की राजनीति में अगले कुछ दिनों में बड़े फैसलों की उम्मीद की जा रही है। यदि आप चाहें तो मैं इसका छोटा संस्करण, वेब स्टोरी, या सोशल मीडिया पोस्ट भी तैयार कर सकता हूँ।

Next Story