
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- BIHAR: रोहतास में...
BIHAR: रोहतास में जेडीयू और आरजेडी नेता आपस में भिड़े! जानें किस मुद्दे पर हुआ विवाद

रोहतास। बिहार से एक बड़ी खबर सामने आई है। इस साल विधानसभा चुनाव है। वहीं चुनाव से पहले एक बड़े बवाल की खबर सामने आई है। रोहतास में जेडीयू और आरजेडी नेता के बीच आपस में विवाद हो गया। मामला इतना बढ़ गया कि आरजेडी नेता इमरान खान ने कथित तौर पर जेडीयू नेता दिनेश चंद्रवंशी को थप्पड़ जड़ दिया। इस दौरान मौके पर मौजूद लोग और पुलिसकर्मियों ने दोनों को अलग किया और मामला शांत कराया।
राजद के एक कार्यकर्ता उग्र हो गए
मिली जानकारी के अनुसार, चेनारी में एक निजी अखबार के चौपाल डिबेट कार्यक्रम में बहस के दौरान बवाल हो गया। इसके बाद दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। दोनों तरफ से थप्पड़ और मुक्का मारा गया। बता दें कि चेनारी के डाक बंगला परिसर में एक निजी अखबार के द्वारा चौपाल डिबेट कार्यक्रम आयोजित किया गया था। डिबेट के बीच में ही राजद के एक कार्यकर्ता उग्र हो गए और जदयू नेता को थप्पड़ जड़ दिया। जिसके बाद बवाल मच गया।
पुलिसकर्मियों ने दोनों पक्ष को अलग-अलग कराया
हालांकि बाद में वहां मौजूद लोगों के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ। इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने दोनों पक्ष को अलग-अलग कराया। जब से विधानसभा चुनाव की तिथियां नजदीक आती चली जा रही है, राजनीतिक तनाव बढ़ता जा रहा है। वहीं जेडीयू नेता दिनेश चंद्रवंशी ने कहा कि डिबेट में सीएम नीतीश कुमार द्वारा किए गए विकास कार्यों को गिना रहे थे। लेकिन आरजेडी के लोगों ने हम पर हमला कर दिया। दिनेश चंद्रवंशी ने आरोप लगाया कि आरजेडी नेता इमरान ने उन्हें गोली मारने की धमकी दी है। कार्यक्रम में मेरी हत्या करने की कोशिश की गई। मुझे मारा पीटा गया। उन्होंने कहा कि मारपीट में मुझे चोट भी आई है।