Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

Bihar Monsoon Session:ऐसे हाय-हाय कीजिएगा तो चुनाव के बाद भी हाय हाय करते रहिएगा... विधानसभा की कार्यवाही दो बजे तक स्थगित

Shilpi Narayan
25 July 2025 12:30 PM IST
Bihar Monsoon Session:ऐसे हाय-हाय कीजिएगा तो चुनाव के बाद भी हाय हाय करते रहिएगा... विधानसभा की कार्यवाही दो बजे तक स्थगित
x
सदन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और दोनों डिप्टी सीएम भी पहुंचे मगर विपक्ष का हंगामा जारी रहा।

पटना। बिहार वोटर लिस्ट रिविजन के मुद्दे पर देश में सियासी पारा चढ़ा है। वहीं इस मुद्दे को लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है। यहां तक कि यह मामला पटना से लेकर दिल्ली तक पहुंच गया है। दरअसल, आज बिहार विधानसभा के मानसून सत्र का आखिरी दिन है। पहले 4 दिन जोरदार हंगामा देखने को मिला। आज भी माहौल वैसा ही रहा।

मानसून सत्र के आखिरी दिन भी विधानपरिषद में खूब नारेबाजी हुई

बता दें कि आज सदन शुरू होने के 6 मिनट बाद ही विधानसभा स्पीकर नंद किशोर यादव ने दोपहर 2 बजे तक के लिए विधानसभा की कार्यवाही स्थगित कर दिया। इसके अलावा मानसून सत्र के आखिरी दिन भी विधानपरिषद में जमकर नारेबाजी हुई। विपक्षी सदस्य आज भी काले कपड़े में सदन आए थे और कार्यवाही शुरू होते ही वेल में आकर नारेबाजी करने लगे।

विपक्ष का हंगामा जारी रहा

इस बीच सत्ता पक्ष के सदस्य भी खड़े होकर शिक्षकों के प्रदर्शन और सदन को बाधित करने का आरोप लगाकर विपक्ष पर हमलावर हुए। विपक्षी सदस्य वोट की चोरी नहीं चलेगी, राज्य सरकार होश में आओ, जैसे नारे लगा रहे थे। इसी बीच सदन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और दोनों डिप्टी सीएम भी पहुंचे मगर विपक्ष का हंगामा जारी रहा। सभापति अवधेश नारायण सिंह के आग्रह के बाद भी विपक्षी सदस्य शांत नहीं हुए।

सीएम नीतीश ने कहा सब पूरा धाय-धाय हैं

दरअसल, सभापति ने कहा कि ऐसे हाय-हाय कीजिएगा तो चुनाव के बाद भी हाय हाय करते रहिएगा। विपक्षी सदस्यों के हाय-हाय के नारे के बीच सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि सब पूरा धाय-धाय हैं। विधानसभा से परिषद तक सब अनाप-शनाप कर रहे हैं। जब सुनना चाहिए तो सुनते नहीं है। कुछ सुन ही नहीं रहे हैं।

Next Story