Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

Bihar News: मधेपुरा में सभा के दौरान टूटा मंच, पूर्व शिक्षा मंत्री समेत कई घायल

Varta24Bureau
3 May 2025 6:09 PM IST
Bihar News: मधेपुरा में सभा के दौरान टूटा मंच, पूर्व शिक्षा मंत्री समेत कई घायल
x
मंच टूटने से सदर राजद विधायक और पूर्व मंत्री प्रो. चंद्रशेखर और भाकपा नेता प्रमोद प्रभाकर समेत अन्य लोग जख्मी हो गए।

मधेपुरा। शनिवार को सिंहेश्वर प्रखंड के झिटकिया से जिले भर से मुस्लिम समुदाय ने वक्फ बिल का विरोध किया। राजद और भाकपा के नेताओं ने भी जुलूस का समर्थन किया। जुलूस झिटकिया से गुजरते हुए समाहरणालय के निकट कला भवन परिसर पहुंचकर सभा में बदल गया। सभा के दौरान वक्फ कानून के विरोध में नेताओं ने मंच पर बोलना शुरू किया और भीड़ इतनी बढ़ गई कि मंच टूट गया।

मंच टूटने की घटना में सदर राजद विधायक और पूर्व मंत्री प्रो. चंद्रशेखर, भाकपा नेता प्रमोद प्रभाकर समेत अन्य लोग घायल हो गए। जिसके बाद सभी जख्मियों को ईलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया।

मुस्लिम समुदाय वक्फ को नहीं करेगा स्वीकार

वक्फ कानून के विरोध में निकाले गए जुलूस का नेतृत्व कर रहे परवेज आलम ने कहा कि इस कानून को लाकर सरकार ने वक्फ संपत्तियों पर अपना दखल बढ़ाने की साजिश रची है। उनका कहना था कि मुस्लिम समुदाय इस कानून को किसी भी तरह स्वीकार नहीं करेगा। सरकार को हरहाल में इस कानून को वापस लेना होगा।

वहीं भीम आर्मी के अबूजर खान ने मुसलमानों के इस आंदोलन को न्याय और अधिकार की लड़ाई बताते हुए कहा कि सभी इंसाफ पसंद लोगों को मुसलमानों के इस संघर्ष में शामिल होकर इस कानून को वापस लेने के लिए सरकार पर दवाब बनाना चाहिए।

Next Story