Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

BIHAR : पटना में पीएम मोदी का रोड शो! महिलाओं ने उतारी आरती

Aryan
2 Nov 2025 7:07 PM IST
BIHAR : पटना में पीएम मोदी का रोड शो! महिलाओं ने उतारी आरती
x
प्रधानमंत्री ने सभी को हाथ हिलाकर और प्रणाम कर उनका अभिवादन किया

पटना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार की राजधानी पटना में रोड शो कर रहे हैं। आरा और नवादा में रैली करने के बाद रविवार शाम पीएम पटना पहुंचे। एयरपोर्ट से सीधे वे कार से दिनकर गोलंबर पहुंचे।

दिनकर की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

पीएम ने दिनकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद वो भाजपा के प्रचार रथ पर सवार हुए और रोड शो शुरू किया।

पीएम के साथ रथनुमा गाड़ी में ये लोग हैं सवार

पीएम के साथ रथनुमा गाड़ी में बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, केंद्रीय मंत्री एवं जदयू नेता ललन सिंह, भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद और पटना शहर के एनडीए प्रत्याशी मौजूद हैं। पीएम मोदी के हाथ में भाजपा का चुनाव चिह्न कमल है, जिसे दिखाकर वो लोगों का अभिवादन कर रहे हैं।

महिलाओं ने पीएम मोदी की उतारी आरती

पटना में रोड शो के दौरान घरों की छतों और बालकनी में खड़े होकर महिलाओं ने पीएम नरेंद्र मोदी की आरती उतारी। प्रधानमंत्री ने सभी को हाथ हिलाकर और प्रणाम कर उनका अभिवादन किया। रोड शो के रास्ते में जगह-जगह मंच बनाए गए हैं, जहां पर अलग-अलग झांकियां और छठ गीत एवं अन्य लोक प्रस्तुतियों का मंचन किया गया।


Next Story