
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- BIHAR: जो एक्शन नीतीश...
BIHAR: जो एक्शन नीतीश न ले पाए अब वो ले रहे हैं सम्राट, जानें सम्राट का योगी स्टाइल...

पटना। बिहार में अपराध के खिलाफ बड़ा अभियान शुरू हो गया है। नई सरकार के गठन के बाद डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के निर्देशानुसार अपराध और माफिया नेटवर्क को जड़ से समप्त करने के लिए बड़े पैमाने पर तैयारी की जा रही है। जानकारी के अनुसार, इस कड़ी में सरकार ने पहले चरण में 400 खूंखार अपराधियों की संपत्तियां जब्त की थी। अब दूसरे चरण में 1200 से लेकर 1300 अपराधियों को को सूचीबद्ध किया गया है।
गृह मंत्री के उच्चस्तरीय बैठक में लिया गया फैसला
गृह मंत्री के उच्चस्तरीय बैठक में यह फैसला लिया गया कि किसी भी अपराधी की अवैध संपत्ति को सरकार बर्दाश्त नहीं करेगी। अपराधियों के सूची में रेत माफिया, भूमि माफिया, अवैध शराब कारोबारियों, कॉन्ट्रैक्ट किलर्स, संगठित गिरोहों और अन्य अपराध में शामिल लोगों के नाम हैं। इस मामले में पुलिस और आर्थिक अपराध इकाई को संयुक्त रूप से कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण के खिलाफ भी मुहिम चल रही है। राजधानी पटना समेत अन्य जिलों में भी अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर एक्शन हो रहा है।
डीजीपी विनय कुमार ने दी जानकारी
इस कड़ी में डीजीपी विनय कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि बिहार में महिलाओं की सुरक्षा सरकार की पहली प्राथमिकता है। इसके मद्देनजर एंटी-रोमियो स्क्वॉड को नए सिरे से से सक्रिय बनाया जा रहा है। स्कूल और कॉलेजों के बाहर महिला सुरक्षा बल की विशेष तैनाती की जाएगी। इसके लिए राज्य सरकार 2000 नई स्कूटी खरीदेगी, जिन्हें महिला पुलिसकर्मियों को दिया जाएगा।
एंटी-रोमियो स्क्वॉड को किया गया गठित
महिला पुलिस की टीमें स्कूल की छुट्टी के समय और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाएंगी। छात्राओं से छेड़खानी, पीछा करना अथवा किसी भी तरह की बदसलूकी पर तुरंत कानूनी कार्रवाई की जाएगी। डीजीपी के अनुसार, यह कदम न केवल सुरक्षा बढ़ाएगा बल्कि छात्राओं और महिलाओं के बीच भरोसा भी बढ़ाएगा।




