Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

BIHAR: कल होगी सबसे बड़े शिवलिंग की स्थापना, जानें कितना फीट ऊंचा और कितना होगा वजन

Anjali Tyagi
16 Jan 2026 1:06 PM IST
BIHAR: कल होगी सबसे बड़े शिवलिंग की स्थापना, जानें कितना फीट ऊंचा और कितना होगा वजन
x

मोतिहारी। बिहार के पूर्वी चंपारण (मोतिहारी) स्थित विराट रामायण मंदिर में दुनिया के सबसे बड़े शिवलिंग की स्थापना कल, 17 जनवरी 2026 को होने जा रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस कार्यक्रम में शामिल होने की संभावना है। वो अपनी 'समृद्धि यात्रा' के तहत मुख्यमंत्री मोतिहारी पहुंचेंगे।

सीएम नीतीश हो सकते हैं शामिल

जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कल शामिल हो सकते है। ऐसे में जिला प्रशासन ने उनके दौरे को देखते हुए 14 से 18 जनवरी तक मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्रों को नो फ्लाई जोन घोषित कर दिया है और सुरक्षा की कड़ी तैयारियां की हैं।

शिवलिंग की विशेषताएं

यह विशाल शिवलिंग 33 फीट ऊंचा है और इसका कुल वजन लगभग 210 टन है। इसे तमिलनाडु के महाबलीपुरम में एक ही काले ग्रेनाइट पत्थर (मोनोलिथिक) से तराश कर बनाया गया है। सहस्त्रलिंगम शिवलिंग तमिलनाडु के महाबलीपुरम में विशेष रूप से इसे तैयार किया गया है। 47 दिनों की यात्रा के बाद शिवलिंग विराट रामायण मंदिर पहुंचा है।

स्थापना समारोह

इसकी स्थापना माघ कृष्ण चतुर्दशी (17 जनवरी) के शुभ अवसर पर होगी, जिसे हिंदू मान्यताओं के अनुसार शिवलिंग की उत्पत्ति का दिन माना जाता है। समारोह के दौरान हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की जाएगी। स्थापना के समय पांच पवित्र नदियों/स्थलों (कैलाश मानसरोवर, गंगोत्री, हरिद्वार, प्रयागराज और सोनपुर) के जल से महाभिषेक किया जाएगा। यह मंदिर परिसर पूरा होने पर दुनिया का सबसे बड़ा हिंदू आध्यात्मिक केंद्र बनने की राह पर है, जिसका निर्माण 2030 तक पूर्ण होने की उम्मीद है

Next Story