
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- बिहार के बाहुबली नेता...
बिहार के बाहुबली नेता अनंत सिंह ने दिखाया तेवर! मोकामा विधानसभा सीट से अपना नामांकन किया दर्ज, समर्थकों का दिखा हुजूम

मोकामा। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर गहमा-गहमी चल रही है। NDA में हाल ही सीट शेयरिंग की गुत्थी सुलझ गई है। वहीं JDU ने मोकामा सीट से बाहुबली नेता और पूर्व विधायक अनंत सिंह को टिकट दिया है। इस बात को लेकर विपक्ष सवाल भी खड़ा कर रहा है। पहले फेज की वोटिंग के लिए नामांकन भरने की प्रक्रिया चल रही है। इस बीच अनंत सिंह आज मोकामा विधानसभा सीट से अपना नामांकन दर्ज किया है। हजारों की संख्या में अपने समर्थकों के साथ अनंत सिंह नामांकन किया। वहीं नामांकन के बाद 35 किलोमीटर लंबा रोड शो आयोजित किया गया।
जेडीयू के बड़े नेता भी मौजूद
इस दौरान बिहार के बाहुबली नेता एक खुली जीप में सवार दिखे। समर्थकों के नारे के बीच वह जेडीयू के सिंबल से नामांकन दर्ज किया। दरअसल, आज हो रहे नामांकन को लेकर बाहुबली नेता अनंत सिंह के यहां का माहौल ही अलग है। अनंत सिंह ने अपने समर्थकों से भारी संख्या में नामांकन के दौरान शामिल होने की अपील की थी। नामांकन के दौरान समर्थकों के साथ जेडीयू के बड़े नेता भी मौजूद हैं। वहीं अनंत सिंह के नामांकन के साथ ही बिहार की सियासत में नया दौर शुरू होने के संकेत मिल रहे हैं। उनके समर्थक बाढ़ और मोकामा में भारी संख्या में जुटने की तैयारी में हैं। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि अनंत सिंह की एंट्री से मोकामा सीट पर मुकाबला रोचक हो जाएगा।
अनंत सिंह पांच बार रहे विधायक
बता दें कि अनंत सिंह पांच बार विधायक रहे हैं। उन्होंने 1990, 2000, 2005, 2010 और 2015 में मोकामा विधानसभा सीट से जीत हासिल की थी। 2005 और 2010 में अनंत सिंह जेडीयू से जीते, लेकिन 2015 में उन्होंने निर्दलीय होकर चुनाव लड़ा और जीते भी। 2020 के विधानसभा चुनाव में बाहुबली नेता ने पत्नी नीलम देवी को टिकट दिलवाया।