Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

यूएस यात्रा पर पहुंचे बिलावल भुट्टो ने अमेरिका पर ही लगा दिए आतंकवाद को बढ़ावा देने के आरोप, जानें क्या बोले

Divyanshi
10 Jun 2025 6:48 PM IST
यूएस यात्रा पर पहुंचे बिलावल भुट्टो ने अमेरिका पर ही लगा दिए आतंकवाद को बढ़ावा देने के आरोप, जानें क्या बोले
x
भुट्टो का कहना है कि अमेरिका ने अफगानिस्तान से निकलते हुए अफगानिस्तान में जो हथियार छोड़े, उनसे आतंकवाद को बढ़ावा मिला है

नई दिल्ली। पाकिस्तान पीपल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो इन दिनों अमेरिका के दौरे पर हैं और वहां अपनी टिप्पणी से कूटनीतिक तनाव को फिर से भड़का दिया है, जो पाकिस्तान पर भारी पड़ सकता है। दरअसल, बिलावल भुट्टो ने अमेरिका पर ही आतंकवाद को बढ़ावा देने के आरोप लगा दिए हैं।

क्या बोले बिलावल भुट्टो?

बिलावल भुट्टो का कहना है कि अमेरिका ने अफगानिस्तान से निकलते हुए अफगानिस्तान में जो हथियार छोड़े, उनसे आतंकवाद को बढ़ावा मिला है और पाकिस्तान की आंतरिक सुरक्षा की चुनौती बढ़ी है। उन्होंने कहा कि हम आतंकवाद की बात करते हैं, हम अफगानिस्तान की बात करते हैं और हम अन्य चीजों पर बात करते हैं। हमने बीते कई दशक इन्हीं मुद्दों पर बात करने में बिताए हैं। यही मुद्दे पाकिस्तान और अमेरिका के संबंधों को लगातार प्रभावित करते रहे हैं।

भुट्टो ने अमेरिका पर लगा दिए आरोप

बिलावल भुट्टो ने कहा कि हमें क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय सहयोग बढ़ाने की जरूरत है कि हमें अब क्या करना है और अफगानिस्तान से अमेरिका के निकलने के बाद वहां जो हथियार रह गए हैं, जो आतंकियों के हाथ लग गए हैं, उनका क्या करना है। जहां तक हथियारों की बात है, आप ये जानकर हैरान होंगे कि जब हम इन आतंकी समूहों से पाकिस्तानी क्षेत्र में लड़ते हैं तो आतंकियों के पास जो हथियार होते हैं, वे हमारे सुरक्षाबलों के हथियारों से भी कई गुना आधुनिक होते हैं। ये हथियार अमेरिका ने अफगानिस्तान में छोड़े थे।

Next Story