Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

उत्तराखंड में बर्ड फ्लू (H5N1) का कहर...विशेषज्ञों ने दी चेतावनी! कहा- महामारी का संदेह

Aryan
21 Aug 2025 8:30 PM IST
उत्तराखंड में बर्ड फ्लू (H5N1) का कहर...विशेषज्ञों ने दी चेतावनी! कहा- महामारी का संदेह
x
पहले देहरादून में हर दिन आठ से 10 हजार अंडों की ट्रे मंगाई जाती थी।

देहरादून। उत्तराखंड के उधम सिंह नगर एवं बागेश्वर जिले में बर्ड फ्लू H5N1 वायरस के मामले की खबर सामने आ रही है। बरेली के भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान में परीक्षण के बाद वायरस का पता चला है।

प्रशासन ने अलर्ट जारी किया

पोल्ट्री फार्मों में हजारों मुर्गियों की मौत की खबर मिलने के बाद प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है। अधिकारियों द्वारा संक्रमित क्षेत्रों से लेकर एक किलोमीटर दूरी तक सील कर दिया गया है। पोल्ट्री फार्मों से सैंपल लेकर जांच की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को सफाई एवं संक्रमण से बचाव के लिए सलाह दी है।

बर्ड फ्लू एक घातक संक्रमण है

बर्ड फ्लू एक घातक संक्रमण है। विशेषज्ञों के मुताबिक H5N1 वायरस कोविड-19 से भी 100 गुना अधिक संक्रामक और घातक हो सकता है। वैज्ञानिकों ने हिदायत दी है कि इसके नए म्यूटेशन महामारी का रूप ले सकते हैं। आईसीएमआर की रिपोर्ट के अनुसार, इंसानों में H5N1 संक्रमण के मामले दुर्लभ हैं, लेकिन इनमें मृत्यु दर 50% से अधिक है। संक्रमण आमतौर पर संक्रमित पक्षियों के सीधे संपर्क में आने से फैलता है। आमतौर पर इसके लक्षण बुखार, सांस लेने में कठिनाई तथा कई अंगों का काम करना होता है।

बता दें, बर्ड फ्लू की दस्तक ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। चूंकि दून में बाहरी राज्यों से ही अंडों एवं चिकन की आपूर्ति होती है इसलिए यहां अंडों के व्यापार पर असर पड़ा है। लोगों ने अंडे और चिकन खरीदना कम कर दिया है। पहले देहरादून में हर दिन आठ से 10 हजार अंडों की ट्रे मंगाई जाती थी।


Next Story