Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

जिस थाली में खाया उसी में किया छेद: पाकिस्तान ने डोनाल्ड ट्रंप के गाजा प्लान से किया किनारा

DeskNoida
4 Oct 2025 1:00 AM IST
जिस थाली में खाया उसी में किया छेद: पाकिस्तान ने डोनाल्ड ट्रंप के गाजा प्लान से किया किनारा
x
पहले जहां पाकिस्तान ने इस योजना को समर्थन देकर अमेरिका के साथ नजदीकी दिखाई थी, वहीं अब उसने इस प्लान से दूरी बना ली है।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा गाजा युद्ध को खत्म करने के लिए पेश किए गए 20 सूत्रीय प्लान पर पाकिस्तान का रुख अब पलट गया है। पहले जहां पाकिस्तान ने इस योजना को समर्थन देकर अमेरिका के साथ नजदीकी दिखाई थी, वहीं अब उसने इस प्लान से दूरी बना ली है। यह कदम ऐसे समय पर आया है जब पाकिस्तान और अमेरिका के रिश्ते हाल ही में मजबूत होते हुए नजर आ रहे थे।

पाकिस्तान का यू-टर्न

पाकिस्तानी मीडिया हाउस 'डॉन' के अनुसार, उप-प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार ने शुक्रवार को नेशनल असेंबली में कहा कि ट्रंप का गाजा शांति प्लान पाकिस्तान का नहीं है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि इस मुद्दे पर राजनीति की कोई गुंजाइश नहीं है और उनके पास इस बात का रिकॉर्ड मौजूद है कि प्रस्ताव में पाकिस्तान की ओर से किए गए बदलावों को शामिल नहीं किया गया।

न्यूयॉर्क में हुई थी गुप्त बैठक

डार ने बताया कि न्यूयॉर्क में 80वें संयुक्त राष्ट्र महासभा सत्र से पहले आठ मुस्लिम और अरब देशों—जॉर्डन, यूएई, इंडोनेशिया, पाकिस्तान, तुर्की, सऊदी अरब, कतर और मिस्र—के विदेश मंत्रियों की एक गुप्त बैठक हुई थी।

इस बैठक में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने गाजा पर इजरायली हमले को रोकने के लिए 20 सूत्रीय योजना पेश की थी। डार का कहना है कि इस मसौदे पर आगे चर्चा की गई, लेकिन पाकिस्तान के सुझावों को पूरी तरह शामिल नहीं किया गया।

डार का बड़ा खुलासा

डार ने कहा कि उनकी टीम और ट्रंप की समिति के बीच लगातार बैठकें हुईं और मसौदे की हार्ड कॉपी का आदान-प्रदान होटल कमरों में किया गया। हालांकि, जब ट्रंप ने 29 सितंबर को इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात के बाद 20 सूत्रीय योजना की घोषणा की, तो उसमें पाकिस्तान की आपत्तियों का उल्लेख नहीं था।

बाद में सऊदी अरब के विदेश मंत्री ने डार को बताया कि कुछ बिंदु तो स्वीकार कर लिए गए, लेकिन बाकी पर आगे विचार किया जाना बाकी है।

ट्रंप को झटका

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और सेना प्रमुख आसिम मुनीर हाल ही में अमेरिका की यात्रा कर चुके हैं। इस दौरान ट्रंप ने पाकिस्तान की जमकर तारीफ की थी और दोनों देशों के रिश्ते को मजबूत बनाने की इच्छा जताई थी। यहां तक कि पाकिस्तान ने ट्रंप को नोबेल पुरस्कार के लिए नॉमिनेट करने की बात भी कही थी।

लेकिन अब पाकिस्तान का रुख बदलने से कहा जा रहा है कि शरीफ सरकार ने "जिस थाली में खाया, उसी में छेद कर दिया।" यह यू-टर्न न सिर्फ पाकिस्तान की कूटनीतिक साख पर सवाल खड़ा करता है बल्कि ट्रंप के लिए भी एक बड़ा झटका माना जा रहा है।

Next Story