Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

पीएम नरेंद्र मोदी का 75वां जन्मदिन को बीजेपी ने इस तरह से मनाने का किया ऐलान, राहुल गांधी राहुल गांधी ने दी शुभकामना

Shilpi Narayan
17 Sept 2025 11:08 AM IST
पीएम नरेंद्र मोदी का 75वां जन्मदिन को बीजेपी ने इस तरह से मनाने का किया ऐलान, राहुल गांधी राहुल गांधी ने दी शुभकामना
x
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पीएम मोदी को बधाई देते हुए उनकी नेतृत्व क्षमता की तारीफ की।

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी आज अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं। बीजेपी ने पीएम के जन्मदिन को खास बनाने का एक भी मौका नहीं छोड़ रही है। साथ ही बीजेपी ने जश्न को दो हफ्ते के सेवा पखवाड़े के तौर पर मनाने का ऐलान किया है। 17 सितंबर से दो अक्तूबर तक चलने वाले सेवा पखवाड़े के दौरान भाजपा कार्यकर्ता 1000 जिलों में रक्तदान शिविर के साथ-साथ 75 शहरों में नमो दौड़ का भी आयोजन कराएंगे।

राहुल गांधी ने दी शुभकामना

वहीं पीएम के जन्मदिन के मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। राहुल गांधी ने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं। इसके साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी पीएम मोदी को बधाई दी। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं। मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य और लंबी उम्र की कामना करता हूं।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दी बधाई

वहीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पीएम मोदी को बधाई देते हुए उनकी नेतृत्व क्षमता की तारीफ की। उन्होंने कहा, आपके असाधारण नेतृत्व ने देश में बड़े लक्ष्य तय करने और उन्हें हासिल करने की संस्कृति को बढ़ावा दिया है। आज वैश्विक समुदाय भी आपके मार्गदर्शन पर भरोसा जता रहा है। पीएम मोदी ने राष्ट्रपति का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि उनकी सरकार 140 करोड़ देशवासियों के सहयोग से एक मजबूत, सक्षम और आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए समर्पित रहेगी। उन्होंने राष्ट्रपति के विचारों को प्रेरणादायक बताया।

अखिलेश यादव ने लिखा ये

पीएम मोदी के जन्मदिन पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने लिखा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को स्वस्थ, सार्थक, सौहार्दपूर्ण, समावेशी, सकारात्मक जीवन की शुभकामनाओं के साथ जन्मदिन की हार्दिक बधाई।

Next Story