Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

चिराग पासवान से बीजेपी हुई नाराज, चुप रहने की दी सलाह! जानें क्यों

Aryan
9 Aug 2025 12:48 PM IST
चिराग पासवान से बीजेपी हुई नाराज, चुप रहने की दी सलाह! जानें क्यों
x
बीजेपी ने चिराग को समझाया कि उनकी पार्टी की भूमिका गठबंधन को मजबूती देने की है

नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल काफी बढ़ा हुआ है। इसी दौरान चिराग पासवान से बीजेपी आलाकमान की कुछ नाराजगी दिख रही है। चिराग पासवान का लगातार बिहार सरकार के खिलाफ बोलना जेडीयू को अच्छा नहीं लग रहा है। इस वजह से बीजेपी भी उनसे थोड़ा खफा है।

बीजेपी ने चिराग पासवान को चुप रहने की हिदायत दी है

गौरतलब है कि जेडीयू के नेता चिराग पासवान से नाराज हैं। सूत्र के मुताबिक चिराग पासवान द्वारा लगातार नीतीश सरकार के खिलाफ दिए जा रहे बयानों से जेडीयू नेता नाराज थे, उसके बाद उन्होंने बीजेपी से इसकी शिकायत की। ऐसे में बिहार की कानून व्यवस्था पर सरकार की आलोचना करने को लेकर बीजेपी ने चिराग पासवान को चुप रहने की हिदायत दी है, साथ ही कहा कि वे सहयोगी दलों का ध्यान रखते हुए बयान देना चाहिए।

चिराग पासवान से क्लोज्ड डोर मीटिंग की जाएगी

खबर आई है कि बिहार चुनाव को ध्यान में रखते हुए इस मुद्दे को बीजेपी ने गंभीरता से लिया है। जल्द ही बीजेपी आलाकमान चिराग पासवान से क्लोज्ड डोर मीटिंग करेंगें। साथ ही आलाकमान चिराग को गठबंधन की एकजुटता पर गौर करने कहेंगे।

एंटी-नीतीश योजना से बिहार में गठबंधन को होगा नुकसान

बीजेपी का रूख नीतीश को लेकर साफ है, शुरूआत से ही तय है कि बिहार में सत्तारूढ़ गठबंधन का चेहरा केवल नीतीश कुमार ही रहेंगे। उनके नेतृत्व में ही बिहार विधानसभा चुनाव लड़ा जाएगा। ऐसे में चिराग पासवान की एंटी-नीतीश योजना से बिहार में गठबंधन को खासा नुकसान पहुंचा सकता है।

बीजेपी का लक्ष्य पार्टी की भूमिका गठबंधन को मजबूती देना है

प्रधानमंत्री ने बिहार में कई दौरे किए और जनता को यह संदेश दिया कि राज्य में NDA मजबूत है और एकसाथ होकर खड़ा है। वहीं जब चिराग पासवान ने बिहार में

चुनाव लड़ने की बात कही तो बीजेपी ने उन्हें समझाया कि उनकी पार्टी की भूमिका गठबंधन को मजबूती देने की है।


Next Story