
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- हनी सिंह के नागिन गाने...
हनी सिंह के नागिन गाने पर भड़के बीजेपी नेता अरविंद शर्मा, डीजीपी को दिया शिकायत पत्र, FIR दर्ज करने की मांग

जालंधर। मशहुर पंजाबी रैपर और गायक हनी सिंह के खिलाफ जालंधर से बीजेपी नेता ने डीजीपी पंजाब को शिकायत पत्र देकर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। बता दें कि इस मामले में बीजेपी नेता अरविंद शर्मा ने हनी सिंह के हाल ही में रिलीज हुए पंजाबी गाने नागिन को अश्लील बताते हुए इसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने और गाने को यूट्यूब सहित सभी डिजिटल प्लेटफॉर्म से फौरन हटाने की मांग की।
गाने में नग्नता के साथ भद्दे डांस
अरविंद शर्मा ने कहा है कि नागिन गाने में नग्नता के साथ ही भद्दे डांस और आपत्तिजनक दृश्य दिखाए गए हैं, जो कि पंजाबी संस्कृति के बिल्कुल खिलाफ हैं।
पंजाबी संगीत की पहचान से खिलवाड़
उन्होंने आरोप लगाया कि मनोरंजन के नाम पर पंजाबी संगीत और पहचान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। भाजपा नेता ने कहा कि पंजाब की संस्कृति सम्मान मर्यादा और महिलाओं के प्रति आदर के लिए जानी जाती है, लेकिन इस तरह के गाने से समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाती है।




