
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- महागठबंधन की प्रेस...
महागठबंधन की प्रेस कॉन्फ्रेंस को लेकर BJP के नेता ने कसा तंज, कहा- कांग्रेस और राहुल को उनकी जगह दिखा दी, जानें पूरा मामला

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव में सीट शेयरिंग को लेकर हाई वोल्टेज सियासी ड्रामा रहा। इसी बीच पटना में आज महागठबंधन की प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई। जिसमें राजद नेता तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित किया गया और मुकेश सहनी को डिप्टी सीएम फेस बनाने का ऐलान हुआ। लेकिन प्रेस कॉन्फ्रेंस में लगे पोस्टर पर बीजेपी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा है कि पोस्टरों में उनके नेता राहुल गांधी दिख ही नहीं रहे हैं। पोस्टरों पर केवल तेजस्वी यादव की तस्वीर लगी है। बता दें कि आज की प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत मौजूद रहे। जिन्हें पार्टी ने तेजस्वी को मनाने के लिए कल पटना भेजा था।
कांग्रेस का हुआ सम्मान चोरी
दरअसल प्रेस कॉन्फ्रेंस के पोस्टर पर राहुल गांधी की तस्वीर न होने की वजह से बीजेपी ने तंज कसा है। बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने सोशल मीडिया पर लिखा कि संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस हो रही, लेकिन एक ही तस्वीर राहुल गांधी और कांग्रेस का सम्मान चोरी हो गया। कांग्रेस और राहुल को उनकी जगह दिखा दी गई। बता दें कि सम्मान चोरी शब्द का इस्तेमाल राहुल गांधी के वोट चोरी अभियान से जुड़ा हुआ है।
बीजेपी नेता रविशंकर ने कहा
महागठबंधन का गठबंधन केवल दिखाने के लिए है। यह गठबंधन असली गठबंधन नहीं है। विपक्ष का गठबंधन बिल्कुल लचर है।
पूनावाला ने किया दावा
पूनावाला ने दावा करते हुए कहा कि राजद ने तेजस्वी यादव को अपना चेहरा बनाने के लिए कांग्रेस को धमकी दी है। उन्होंने आगे कहा कि राजद ने अपने सहयोगी दल को डराने वाली धमकी देते हुए कहा है कि अगर वह नहीं मानी तो वह कांग्रेस की सीट जीरो कर देंगे। उन्होंने कहा कि राहुल की मर्दाना बहादुरी ताकत की तो बात ही कुछ और है। अगर गठबंधन के सहयोगियों को ही धमकाया जाता है, तो सोचिए जनता के साथ क्या होगा।
राजद और कांग्रेस के बीच सीटों को लेकर था उठा-पटक
दरअसल राजद और कांग्रेस के बीच सीट बंटवारे में तब उठा-पटक शुरू हुआ, जब दोनों दल कुछ सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए अड़े रहे। कांग्रेस ने अधिक सीटों पर चुनाव लड़ने की मांग की। इस वजह से दोनों दलों ने कुछ सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी।