
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- भाजपा नेता विजय शाह की...
भाजपा नेता विजय शाह की बढ़ी मुश्किलें! मप्र हाईकोर्ट के आदेश पर FIR, कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर दिया था विवादित बयान

भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री विजय शाह की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। कर्नल सोफिया कुरैशी पर दिए गए अपने विवादित बयान पर वो और फसंते नजर आ रहे हैं। दरअसल अब मप्र हाईकोर्ट ने स्वत: संज्ञान लेकर एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। हालांकि मंत्री पहले ही मामले को लेकर माफी मांग चुके हैं।
मध्यप्रदेश हाई कोर्ट ने दिया एफआईआर का आदेश
हाई कोर्ट की जस्टिस अतुल श्रीधरन की डिवीजन बेंच ने आदेश दिया है कि मंत्री पर चार घंटे में एफआईआर दर्ज हो। गुरुवार सुबह सबसे पहले इसी मामले पर अगली सुनवाई करेंगे। एफआईआर हर हाल में दर्ज हो जानी चाहिए। कोर्ट ने इस बाबत महाधिवक्ता प्रशांत सिंह को निर्देश दिया है।
क्या था विवादित बयान
बता दें कि विजय शाह रविवार को इंदौर के महू के रायकुंडा गांव में आयोजित हलमा कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उस दौरान उन्होंने कहा था कि "उन्होंने कपड़े उतार-उतार कर हमारे हिंदुओं को मारा और मोदी जी ने उनकी बहन को उनकी ऐसी की तैसी करने उनके घर भेजा। अब मोदी जी कपड़े तो उतार नहीं सकते। इसलिए उनकी समाज की बहन को भेजा कि तुमने हमारी बहनों को विधवा किया है तो तुम्हारे समाज की बहन आकर तुम्हें नंगा करके छोड़ेगी। देश का मान-सम्मान और हमारी बहनों के सुहाग का बदला तुम्हारी जाति, समाज की बहनों को पाकिस्तान भेजकर बदला ले सकते हैं।"
माफी मांग चुके हैं विजय शाह
मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर दिए गए विवादित बयान को लेकर माफी मांग ली है लेकिन बवाल थम नहीं रहा है। उन्होंने विवाद को बढ़ता देख बैकफ्रंट पर आकर कहा कि कर्नल सोफिया सगी बहन से भी ज्यादा सम्मानित हैं। उन्हें सलाम करता हूं। अगर मेरे बयान से किसी को चोट पहुंची है तो 10 बार माफी मांगने को तैयार हूं।
कांग्रेस कर रही इस्तीफे की मांग
मंत्री शाह के इस बयान के बाद कांग्रेस पार्टी में आक्रोश है। जिसके चलते जीतू पटवारी ने पुलिस अधिकारियों से पूछते हुए कहा कि आपको मंत्री का बयान बुरा लगा या नहीं? हम भी आम आदमी की तरह आए हैं। क्या पुलिस खुद एफआईआर नहीं कर सकती? आखिरकार तीन घंटे के बाद पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की। जीतू पटवारी ने कहा है कि सीएम मोहन यादव को भी हमने पत्र लिखा है। मंत्री विजय शाह ने सेना का अपमान किया है। उनको एक मिनट भी पद पर रहने का अधिकार नहीं है।
भाजपा ने दी थी चेतावनी
कर्नल सोफिया कुरैशी पर मंत्री के विवादित बयान को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का कहना है कि बीजेपी का नेतृत्व संवेदनशील है। इस मामले में कड़ा संदेश दिया गया है। चेतावनी भी दी गई है। ऐसी बयानबाजी के लिए बीजेपी अनुमति नहीं देती। कांग्रेस क्या करती है, क्या कहती है? मुझे इस पर बोलने की जरूरत नहीं है। कर्नल सोफिया पूरे देश की बेटी हैं।