Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

भाजपा सांसद का अजीबो गरीब बयान! कहा- अगर गाय दूध नहीं दे रही हो, तो यह जपने से सब ठीक हो जाएगा...

Anjali Tyagi
18 Dec 2025 5:01 PM IST
भाजपा सांसद का अजीबो गरीब बयान! कहा- अगर गाय दूध नहीं दे रही हो, तो यह जपने से सब ठीक हो जाएगा...
x

नई दिल्ली। आज लोकसभा में "विकसित भारत - गारंटी फॉर रोज़गार एंड आजीविका मिशन (ग्रामीण)" यानी VB–G RAM G Bill, 2025 पर चर्चा के दौरान भाजपा सांसद अजय भट्ट ने एक ऐसा बयान दिया, जिससे सदन में हंसी के ठहाके लगे। दरअसल भट्ट ने सदन में कहा कि अगर गाय दूध नहीं दे रही हो, तो राम नाम जपने से सब ठीक हो जाएगा।

क्या बोले भाजपा सांसद

भाजपा सांसद अजय भट्ट कहा कि श्री राम, जय राम, जय जय राम" कहने से जीवन की हर समस्या का समाधान हो सकता है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि यदि लड़की की शादी न हो रही हो, नौकरी नहीं लग रही हो, घर में अनबन हो, पति-पत्नी में विवाद हो, या "गाय दूध नहीं दे रही हो", तो राम नाम जपने से सब ठीक हो जाएगा। अजय भट्ट ने बिल के नए नाम में 'RAM' (रोज़गार एंड आजीविका मिशन) शब्द के शामिल होने का समर्थन करते हुए यह बातें कहीं।

विपक्ष की प्रतिक्रिया

उनके इस बयान पर सदन में हंसी के ठहाके लगे, लेकिन विपक्ष (विशेषकर कांग्रेस) ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई। विपक्षी सांसदों ने आरोप लगाया कि सरकार भगवान राम के नाम का उपयोग करके महात्मा गांधी के नाम पर बनी योजना (मनरेगा) को खत्म करने और लोगों का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है।

Next Story