Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

ब्राह्मण विधायकों की बैठक पर BJP सख्त! पंकज चौधरी ने दी यह चेतावनी...

Aryan
26 Dec 2025 12:13 PM IST
ब्राह्मण विधायकों की बैठक पर BJP सख्त! पंकज चौधरी ने दी यह चेतावनी...
x
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी ने कहा कि भाजपा ने अपने सशक्त नेतृत्व के साथ राजनीतिक सहमति को व्यापक रूप दिया है।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव होने में अभी काफी वक्त है, लेकिन राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारी अभी से ही शुरू कर दी है। इसी बीच प्रदेश की सत्ताधारी पार्टी बीजेपी के ब्राह्मण विधायकों ने बैठक कर एकजुटता दिखाकर सियासी राजनीति को गरम कर दिया है। इस बैठक के बाद से तमाम तरह की चर्चाएं हो रही हैं। इस मामले को लेकर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी सख्त नजर आए। दरअसल पंकज चौधरी ने बीजेपी नेताओं को चेतावनी दी है कि वे किसी तरह की नकारात्मक राजनीति का शिकार ना बनें।

ब्राह्मण विधायकों की बैठक पर बीजेपी हुई सख्त

हाल ही में विधानसभा सत्र के दौरान कुछ जनप्रतिनिधियों द्वारा आयोजित कथित विशेष भोज और उसमें समाज विशेष को लेकर हुई चर्चा पर पार्टी ने संज्ञान लिया है। इस मामले में संबंधित जनप्रतिनिधियों से बातचीत की गई है और उन्हें सतर्क रहने को कहा गया है।

बीजेपी की संवैधानिक परंपराओं के खिलाफ बैठक

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी ने कहा कि हमनें जनप्रतिनिधियों के साथ बातचीत की है। उनसे इस संबध में बातचीत हुई है और सभी को साफ कह दिया है कि ऐसी कोई भी गतिविधि बीजेपी की संवैधानिक परंपराओं के अनुकूल नहीं है। जनप्रतिनिधियों से भविष्य में ऐसी गतिविधियों के लिए सतर्कता बरतने को कहा है।

बीजेपी जनप्रतिनिधि नकारात्मक राजनीति से बचें

पंकज चौधरी ने कहा कि प्रदेश में बीजेपी सामाजिक न्याय, सर्वस्पर्शी एवं सर्वव्यापी राजनीति को स्थापित कर चुकी है। विकास आदर्शों पर आधारित इस मॉडल ने उत्तर प्रदेश में जाति की राजनीति करने वाले उत्तराधिकारियों को पराजित कर दिया है। प्रदेश में लगातार बदल रहे राजनीतिक परिदृश्य में जाति पहचान के आधार पर राजनीति करने वाले सपा, बसपा और कांग्रेस जैसी पार्टियों का भविष्य अंधकारमय है।

भाजपा की मर्यादा में काम करते हैं

हमारे जनप्रतिनिधि भाजपा की मर्यादा व अनुशासन में कार्य करते है। भाजपा के जनप्रतिनिधियों का ऐसे नकारात्मक नैरेटिव से बचना चाहिए। भाजपा ने अपने सशक्त नेतृत्व के साथ राजनीतिक सहमति को व्यापक रूप दिया है।

Next Story