
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- बीजेपी ने निकाली भारत...
बीजेपी ने निकाली भारत शौर्य तिरंगा यात्रा सीएम योगी में कहा- एक समय ऐसा आएगा कि पाकिस्तान को आतंकवाद निगल चुका होगा

लखनऊ। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद आज बीजेपी ने देश के अलग-अलग हिस्सों में भारत शौर्य तिरंगा यात्रा निकाली है। वहीं यूपी के सीएम योगी ने पाकिस्तान पर जमकर गरजे हैं। उन्होंने कहा कि भारत की सुरक्षा में सेंध लगाने वाले के जनाजे में भी कोई रोने वाला नहीं होगा। पिछले कई दशक से पाकिस्तान सिर्फ आतंकवाद का बीज बोने का काम कर रहा है।
पाकिस्तान पूरी तरह से खोखला हो चुका
वहीं सीएम ने आगे कहा कि एक समय ऐसा आएगा कि पाकिस्तान को ही आतंकवाद निगल चुका होगा, आज पाकिस्तान पूरी तरह से खोखला हो चुका है। दुनिया ने देखा, पाकिस्तान के मंत्री और सैन्य अधिकारी कैसे आतंकवादियों के जनाजे में शामिल हो रहे हैं?
आतंकी शिविरों को किया नेस्तनाबूद
बता दें कि योगी ने कहा कि भारत द्वारा 22 अप्रैल 2025 को हुई पहलगाम घटना के सारे प्रमाण देने के बाद भी पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा था। ऑपरेशन सिंदूर के जरिए सौ से अधिक आतंकवादियों को भारत की तीनों सेनाओं ने अपने पराक्रम का लोहा मनवाते हुए आतंकी शिविरों को नेस्तनाबूद करने का काम किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्र संकट के समय हमारा धैर्य और एकता ही सबसे बड़ी ताकत होती है। उन्होंने प्रधानमंत्री का धन्यवाद देते हुए कहा कि पंजाब के आदमपुर एयर बेस पर जाकर सैनिकों का हौसला बढ़ाने का काम जो किया है, वह तीनों सेनाओं का मनोबल बढ़ाने वाला है।
भारत शौर्य तिरंगा यात्रा को किया रवाना
हालांकि सीएम योगी ने आगे कहा कि तिरंगा भारत के शौर्य और पराक्रम का प्रतीक है। कार्यक्रम के अंत में भारत शौर्य तिरंगा यात्रा को मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री और मंत्रियों ने झंडा दिखाकर 1090 के लिए रवाना किया।