Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

BMC में भाजपा की बंपर जीत! बीजेपी नेता त्रिवेदी ने कहा शिवसेना (यूबीटी) को आत्ममंथन करना चाहिए

Shilpi Narayan
16 Jan 2026 3:50 PM IST
BMC में भाजपा की बंपर जीत! बीजेपी नेता त्रिवेदी ने कहा शिवसेना (यूबीटी) को आत्ममंथन करना चाहिए
x

मुंबई। बीजेपी नेता सुधांशु त्रिवेदी ने संजय राउत के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि जो अपने गठबंधन सहयोगियों को संभाल नहीं पाए, उन्हें दूसरों पर आरोप लगाने का अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि INDI गठबंधन के टूटने के बाद अब तक कोई चुनाव नहीं हुआ है। त्रिवेदी ने दावा किया कि बालासाहेब ठाकरे की विरासत का दावा करने वाली शिवसेना (यूबीटी) को आत्ममंथन करना चाहिए।

CM ने मुंबई BJP प्रेसिडेंट को बधाई दी

महाराष्ट्र नगर निकाय चुनाव में बम्पर जीत के बाद CM देवेंद्र फडणवीस ने राज्य BJP प्रमुख रवींद्र चव्हाण को फोन करके बधाई दी, क्योंकि BJP-शिवसेना महायुति चुनावों में आगे चल रही है। CM ने मुंबई BJP प्रेसिडेंट अमित साटम को फोन करके बधाई दी, क्योंकि BMC चुनाव में BJP-शिवसेना महायुति आगे चल रही है।

भाजपा उम्मीदवार तेजस्वी घोषालकर की जीत

BMC चुनाव के घोषित आधिकारिक परिणामों के अनुसार, दहिसर के वार्ड नंबर 2 से भाजपा उम्मीदवार तेजस्वी घोषालकर ने शानदार जीत दर्ज की है। उन्होंने उद्धव ठाकरे गुट की अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी धनश्री विलास कोलगे को करारी शिकस्त दी। तेजस्वी को कुल 16,484 वोट मिले जबकि धनश्री कोलगे को मात्र 5,729 वोट मिले। तेजस्वी की जीत का अंतर 10,755 वोटों का रहा।

वार्ड नंबर 1 में भी शिंदे सेना का कब्जा दहिसर के ही वार्ड नंबर 1 में शिंदे गुट की शिव सेना की रेखा यादव ने जीत हासिल की है। उन्हें 7,544 वोट मिले जबकि कांग्रेस की शीतल म्हात्रे को 5,070 वोट मिले। रेखा यादव लगभग 2,500 वोटों के अंतर से विजयी घोषित की गईं।

Next Story