Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

बीजेपी के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नबीन का कल पटना में होगा रोड शो! पुलिस ने TRAFIC में किए बड़े बदलाव, इन रास्तों पर जाने से बचें

Shilpi Narayan
22 Dec 2025 9:30 PM IST
बीजेपी के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नबीन का कल पटना में होगा रोड शो! पुलिस ने TRAFIC में किए बड़े बदलाव, इन रास्तों पर जाने से बचें
x

पटना। बीजेपी के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नबीन का पटना में भव्य रोड शो होने वाला है। इसको लेकर पटना पुलिस ने यातायात व्यवस्था में बड़े बदलाव किए हैं। यह रोड शो 23 दिसंबर 2025 को दोपहर 12 बजे से शाम चार बजे तक आयोजित होगा। इस दौरान कई प्रमुख मार्गों पर वाहनों का परिचालन प्रतिबंधित रहेगा, जबकि वैकल्पिक मार्ग निर्धारित किए गए हैं।

रोड शो पटना एयरपोर्ट से होगा शुरू

बता दें कि रोड शो पटना एयरपोर्ट से शुरू होकर अरण्य भवन, शेखपुरा मोड़, पटेल भवन, पुनाईचक, हाईकोर्ट, ऊर्जा भवन, आयकर गोलंबर होते हुए भाजपा प्रदेश कार्यालय और मिलर हाई स्कूल तक जाएगा। वहीं अग्निशमन वाहन, एंबुलेंस, शव वाहन, मरीजों के वाहन, न्यायिक कार्य से जुड़े वाहन और पासधारी वाहनों को प्रतिबंध से मुक्त रखा गया है। जिला परिवहन कार्यालय से एयरपोर्ट की ओर जाने वाले वाहनों को अलग-अलग मार्गों से डायवर्ट किया जाएगा। पटेल गोलंबर से एयरपोर्ट तक सड़क किनारे पार्किंग पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी। एयरपोर्ट पर स्वागत के लिए आने वाले कार्यकर्ताओं को अपने वाहन बाहरी पार्किंग में ही खड़े करने होंगे।

मुख्य मार्गों पर जाने से बचें

रोड शो के समय उड़ान पकड़ने वाले यात्री कम से कम तीन घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचें। बेली रोड पर सगुना मोड़, दानापुर, डाकबंगला और आयकर गोलंबर की ओर आने-जाने वाले वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग तय किए गए हैं। जगदेव पथ और वीरचंद पटेल पथ पर पार्किंग पूरी तरह वर्जित रहेगी। हालांकि आर ब्लॉक गोलंबर से आयकर गोलंबर तक वीरचंद पटेल पथ के दोनों लेन में सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन प्रतिबंधित रहेगा। रोड शो में शामिल होने वाले छोटे वाहनों की पार्किंग जीपीओ गोलंबर से आर ब्लॉक तक निर्धारित की गई है। बड़ी गाड़ियों और बसों की पार्किंग अटल पथ पर एक फ्लैंक में की जाएगी। प्रशासन ने आम लोगों से अपील की है कि अनावश्यक रूप से इस दौरान मुख्य मार्गों पर जाने से बचें और वैकल्पिक रास्तों का उपयोग करें, ताकि जाम की समस्या से बचा जा सके।

Next Story