Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

बीजेपी के नए कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन ने पदभार किया ग्रहण, जाानें क्या कहा

Shilpi Narayan
15 Dec 2025 4:21 PM IST
बीजेपी के नए कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन ने पदभार किया ग्रहण, जाानें क्या कहा
x

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के नए कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन सोमवार को दिल्ली पहुंचे। यहां पार्टी मुख्यालय में उन्होंने पदभार ग्रहण किया। इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह, जेपी नड्डा, धर्मेंद्र प्रधान समेत अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। इससे पहले नितिन नबीन का एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत हुआ। इस दौरान दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष, दिल्ली के सभी सांसद और सभी मंत्री मौजूद रहे।

मुझे उम्मीद है कि उनकी प्रेसिडेंसी में सफलता मिलेगी

नितिन नबीन को बीजेपी का नेशनल वर्किंग प्रेसिडेंट बनाए जाने पर तमिलनाडु बीजेपी चीफ नैनार नागेंद्रन ने कहा, जो भी हो, मुझे उम्मीद है कि उनकी प्रेसिडेंसी में सफलता मिलेगी। मैं हमारे वर्किंग प्रेसिडेंट का स्वागत करता हूं। नितिन नबीन ने इससे पहले अपने नाम का ऐलान होने पर कहा था, मुझे ये मौका देने के लिए मैं केंद्रीय नेतृत्व, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय नेतृत्व में सभी का आभार व्यक्त करता हूं। मुझे प्रधानमंत्री का आशीर्वाद प्राप्त है। मैं उनके द्वारा दिए गए मार्गदर्शन और नेतृत्व को आगे बढ़ाऊंगा। जो जिम्मेदारी पार्टी ने दी है उसे पूरी तरह से निभाऊंगा।

नितिन नबीन के बारे में खास बातें

नीतीश सरकार में मंत्री और पांच बार के विधायक।

पटना की बांकीपुर विधानसभा सीट से विधायक हैं।

बीजेपी के युवा और तेज-तर्रार नेताओं में शुमार।

23 मई 1980 को झारखंड के रांची में हुआ था जन्म।

पिता नवीन किशोर प्रसाद सिन्हा भी विधायक रहे।

किशोर प्रसाद जेपी आंदोलन से जुड़े थे।

पिता के निधन के बाद नितिन ने राजनीति में कदम रखा।

भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष और राष्ट्रीय महामंत्री रहे।

नितिन 2006 में पहली बार विधायक चुने गए।

तब से वे लगातार 2010, 2015 और 2020 में भी विधायक चुने गए।

2020 के चुनाव में लव सिन्हा को हराया था।

2025 के विधानसभा चुनाव में बांकीपुर सीट से लगातार 5वीं बार जीत दर्ज की।

वर्तमान में बिहार सरकार में नगरीय विकास और आवास मंत्री हैं।

इससे पहले पीडब्लूडी मंत्री भी रह चुके हैं।

Next Story