Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

माता वैष्णो देवी भवन में ब्लैक आउट, जानें अब कैसे हालात?

Aryan
9 May 2025 7:30 PM IST
माता वैष्णो देवी भवन में ब्लैक आउट, जानें अब कैसे हालात?
x
मोबाइल की लाइट,टॉचर्स आदि के सहारे लगातार मां वैष्णो देवी भवन की ओर बढ़ते रहे।

कटड़ा। भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते सुरक्षा के लिहाज से माता वैष्णो देवी भवन और कटड़ा में ब्लैकआउट किया गया। प्रशासन ने 8 बजे से 8 बजकर 15 मिनट तक ब्लैकआउट निर्धारित किया था। अंधेरे के बावजूद भी यात्रा जारी रही और श्रद्धालु टॉर्च और मोबाइल लाइट के सहारे भवन की ओर बढ़ते रहे।

पुलिस प्रशासन रहा सतर्क

ब्लैक आउट के दौरान पुलिस प्रशासन और सुरक्षा बल के जवान पूरी तरह से सतर्क नजर आए। साथ ही प्रशासन की ओर से भी ब्लैक आउट को पूरी तरह से सामान्य रखा गया। इस बीच ना तो सायरन बजाया गया और ना ही आने जाने वाले वाहनों को रोका गया।

श्रद्धालुओं को अंधेरे के कारण हुई परेशानी

ब्लैक आउट के चलते रात्रि के समय मां वैष्णो देवी भवन के लिए रवाना हुए श्रद्धालुओं को अंधेरे के कारण परेशान होना पड़ा, परंतु मोबाइल की लाइट,टॉचर्स आदि के सहारे लगातार मां वैष्णो देवी भवन की ओर बढ़ते रहे।

वैष्णो देवी भवन के हालात?

बता दें कि सीमावर्ती इलाकों में तनावपूर्ण माहौल चल रहा हैं। ऐसे में बीते गुरुवार पूरे जम्मू में ब्लैक आउट रहा। वैष्णो देवी पर भी इसका प्रभाव दिखा। इस दौरान अंधेरे में यात्रा सुचारू रूप से जारी रही। ऐसे में श्री माता वैष्णो देवी जाने वाले यात्रियों को कोई परेशानी नहीं हुई। लेकिन यात्रा नियमित रूप से जारी है। हेलीकॉप्टर सेवा श्रद्धालुओं के लिए बंद है। घोड़ा-पिट्ठू वालों का काम करने वाले भी करीब 40% से 50% मजदूर अपने घरों की ओर वापस लौट चुके हैं क्योंकि वर्तमान में काम की भारी कमी महसूस की जा रही है जिसके चलते मजदूर अपने घरों की ओर रवाना हो रहे हैं।

ट्रेनों की सीटें खाली

वैष्णो देवी जाने वाली अधिकतर ट्रेनों में मौजूदा समय में सीटें खाली हैं। वर्तमान में नई दिल्ली से वैष्णो देवी जाने वाली श्री शक्ति एक्सप्रेस, वंदे भारत एक्सप्रेस, उत्तर संपर्क क्रांति, मालवा एक्सप्रेस इत्यादि ट्रेनों में सीटें खाली हैं। भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में गिरावट आई है।

Next Story