Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

Blackout: पंजाब के गुरदासपुर में नहीं जलेंगी लाइट! रोज रात को रहेगा 8 घंटे का ब्लैकआउट, इस वजह से लिया फैसला

Varta24Bureau
8 May 2025 6:18 PM IST
Blackout: पंजाब के गुरदासपुर में नहीं जलेंगी लाइट! रोज रात को रहेगा 8 घंटे का ब्लैकआउट, इस वजह से लिया फैसला
x
पंजाब के सीमावर्ती जिला गुरदासपुर में अगले आदेश तक रोजाना रात को ब्लैक आउट के निर्देश दिए गए हैं। गुरदासपुर जिले के एडीएम ने ये आदेश जारी किए हैं।

गुरदासपुर। ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते पंजाब में हाई अलर्ट है। इसके चलते पंजाब के सीमावर्ती जिला गुरदासपुर में अगले आदेश तक रोजाना रात को ब्लैक आउट के निर्देश दिए गए हैं। गुरदासपुर जिले के एडीएम ने ये आदेश जारी किए हैं।

रोजाना 8 घंटे रहेगा ब्लैकआउट

गुरदासपुर जिले में अगले आदेश तक रात 9 बजे से अगले दिन सुबह 5 बजे तक ब्लैकआउट लागू रहेगा। रात को पूरा जिला अंधेरे में डूबा रहेगा। गुरदासपुर पाकिस्तान की सीमा से सटा हुआ है। भारत-पाक सीमा पर संवेदनशील हालात के कारण, अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट गुरदासपुर ने सिविल डिफेंस एक्ट 1968 के तहत आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए यह आदेश जारी किया है। भारत सरकार और पंजाब सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार यह फैसला लिया गया है।

बता दें कि ये आदेश गुरदासपुर जेल और अस्पतालों पर लागू नहीं होंगे। लेकिन उन्हें यह सुनिश्चित करना होगा कि जेल और अस्पतालों की खिड़कियां रोजाना रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक बंद रहें। उन्हें अच्छी तरह से ढ़का जाए ताकि कोई भी रोशनी बाहर न निकल सके।

Next Story