
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- भारत में BMW Z4 का सफर...
भारत में BMW Z4 का सफर खत्म! कंपनी ने प्रोडक्शन बंद करने का फैसला लिया, फाइनल एडिशन हुआ लॉन्च

भारत में लग्जरी स्पोर्ट्स कार पसंद करने वालों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। जर्मन कार निर्माता कंपनी BMW ने अपनी पॉपुलर रोडस्टर BMW Z4 को बंद करने की घोषणा कर दी है। कंपनी ने Z4 के प्रोडक्शन को समाप्त करने से पहले इसका एक लिमिटेड मॉडल ‘फाइनल एडिशन’ लॉन्च किया है। यह मॉडल फरवरी से अप्रैल 2026 के बीच सीमित यूनिट्स में तैयार किया जाएगा। इसके बाद BMW Z4 भारत की सड़कों से हमेशा के लिए गायब हो जाएगी।
Z4 क्यों हो रही है बंद?
BMW ने Z4 के किसी नए जेनरेशन मॉडल या इसके रिप्लेसमेंट को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है। दिलचस्प बात यह है कि Toyota Supra, जिसे BMW Z4 के साथ मिलकर डेवलप किया गया था, उसका भी प्रोडक्शन मार्च 2026 में बंद होने वाला है। टोयोटा एक नया मॉडल तैयार कर रही है, लेकिन BMW की अगली रणनीति अभी साफ नहीं है।
फाइनल एडिशन की खासियत
BMW Z4 Final Edition M40i वेरिएंट पर आधारित है और इसमें कई एक्सक्लूसिव फीचर्स दिए गए हैं। इसमें 8-स्पीड स्टेपट्रॉनिक ऑटोमैटिक और 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है। मैनुअल मॉडल में खास Handschalter पैकेज दिया गया है, जिसमें रीयर डैम्पर्स की अलग सॉफ्टवेयर ट्यूनिंग, ज्यादा एग्रेसिव स्टीयरिंग और नया ट्रैक्शन कंट्रोल सेटअप शामिल है। इसमें M स्पोर्ट डिफरेंशियल भी दिया गया है, जो ड्राइविंग को और ज्यादा स्पोर्टी बनाता है।
इंजन और परफॉर्मेंस
BMW Z4 Final Edition में 3.0-लीटर, 6-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड इंजन दिया गया है, जो 387bhp की पावर और 500Nm का टॉर्क पैदा करता है। पावरफुल इंजन और रॉ परफॉर्मेंस के कारण यह मॉडल पहले से ज्यादा एंगेजिंग और परफॉर्मेंस-फोकस्ड हो गया है।
फाइनल एडिशन का लुक
इस कार का सबसे बड़ा आकर्षण इसका BMW Individual Frozen Black Metallic पेंट है। साथ में Shadowline पैकेज, ग्लॉस-ब्लैक किडनी ग्रिल, ब्लैक एयर-इनटेक्स, ब्लैक एग्जॉस्ट फिनिशर्स, मूनलाइट ब्लैक सॉफ्ट-टॉप और रेड ब्रेक कैलिपर्स दिए गए हैं। ये सभी एलिमेंट्स मिलकर Z4 को एक स्टेल्थ-फाइटर जैसा लुक देते हैं।
इंटीरियर डिजाइन
इंटीरियर में ब्लैक Vernasca लेदर और Alcantara फिनिश दी गई है। M स्पोर्ट सीट्स, रेड कॉन्ट्रास्ट स्टिचिंग और Final Edition डोर सिल्ल कार को प्रीमियम और लिमिटेड-एडिशन फील देते हैं। केबिन को पहले से ज्यादा स्पोर्टी और एक्सक्लूसिव बनाया गया है।
स्टैंडर्ड फीचर्स
फाइनल एडिशन में ड्राइवर असिस्टेंस पैकेज, हर्मन कार्डन प्रीमियम ऑडियो सिस्टम, एंबिएंट लाइटिंग और हेड-अप डिस्प्ले जैसे हाई-एंड फीचर्स शामिल हैं। कंपनी ने इस मॉडल को पूरी तरह फुली-लोडेड तैयार किया है।




