Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

हरकी पैड़ी पर लगाए गए बोर्ड...गैर हिंदुओं के प्रवेश पर लगा प्रतिबंध, फिल्मी गानों पर रील बनाना वर्जित

Aryan
16 Jan 2026 2:30 PM IST
हरकी पैड़ी पर लगाए गए बोर्ड...गैर हिंदुओं के प्रवेश पर लगा प्रतिबंध, फिल्मी गानों पर रील बनाना वर्जित
x
श्रीगंगा सभा ने रील्स आदि सोशल मीडिया पर वायरल करने पर कानूनी कार्यवाही करने की सख्त चेतावनी दी है।

हरिद्वार। हरिद्वार हरकी पैड़ी पर कई जगहों पर बोर्ड लगाकर निर्देश दिए गए हैं। निर्देशनुसार यहां पर गैर-हिंदूओं का प्रवेश पूरी तरह निषेध किया गया है। इसके साथ ही तीर्थस्थल की मर्यादा के मद्देनजर हरकी पैड़ी और मालवीय द्वीप क्षेत्र में ड्रोन उड़ाने पर भी पाबंदी लगाई गई है।

फिल्मी गानों पर रील बनाना वर्जित

जानकारी के मुताबिक, फिल्मी गानों पर फिल्म और रील बनाना भी पूरी तरह से वर्जित है। इस मामले में श्रीगंगा सभा ने इस प्रकार के रील्स आदि सोशल मीडिया पर वायरल करने पर कानूनी कार्यवाही करने की सख्त चेतावनी दी है। दरअसल हाल ही में हरकी पैड़ी क्षेत्र में बनाया गया एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से काफी हंगामा हो गया था। उस वीडियो में दो युवक अरबी वेशभूषा में घाटों पर घूमते दिखे थे। इसे लेकर पडिंतों ने काफी नाराजगी जताई है। इस मामले में पुलिस ने संज्ञान लिया।

तीर्थ पुरोहितों की धार्मिक भावनाएं हुई आहत

तीर्थ पुरोहितों ने इसे हरिद्वार की धार्मिक मर्यादा से जुड़ा बताते हुए आपत्ति जताई है। उनके मुताबिक, इस तरह के वीडियो से धार्मिक भावनाएं आहत होती हैं। गौरतलब है कि इन दिनों श्रीगंगा सभा की ओर से हरिद्वार के घाटों और प्रमुख धार्मिक स्थलों की व्यवस्था और मर्यादा को लेकर मंथन चल रहा है। श्रीगंगा सभा के महामंत्री ने जानकारी दी है कि वीडियो के बारे में पुलिस प्रशासन को सूचना दे दी गई है। इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है।


Next Story