Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन के कूड़ेदान में मिला 4 साल के बच्चे का शव, सूरत से अपहरण का मामला

DeskNoida
23 Aug 2025 10:00 PM IST
मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन के कूड़ेदान में मिला 4 साल के बच्चे का शव, सूरत से अपहरण का मामला
x
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, सुबह करीब 6 बजे सफाई कर्मचारियों ने जब ट्रेन की सफाई शुरू की तो बी-2 कोच के शौचालय में कूड़ेदान से दुर्गंध आई।

मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस (LTT) पर शनिवार तड़के एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। कुशीनगर एक्सप्रेस (22537) के एसी कोच के शौचालय में रखे कूड़ेदान से चार साल के मासूम बच्चे का शव बरामद हुआ। पुलिस जांच में पता चला है कि बच्चे का अपहरण उसके ही 24 वर्षीय चचेरे भाई ने सूरत (गुजरात) से किया था।

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, सुबह करीब 6 बजे सफाई कर्मचारियों ने जब ट्रेन की सफाई शुरू की तो बी-2 कोच के शौचालय में कूड़ेदान से दुर्गंध आई। जब उन्होंने डस्टबिन खोला तो उसमें बच्चे का शव मिला। इसके बाद तुरंत रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और सरकारी रेलवे पुलिस (GRP) को सूचना दी गई।

गुजरात पुलिस भी इस बच्चे की तलाश में मुंबई पहुंची थी, क्योंकि शुक्रवार को सूरत के अमरोली इलाके से उसके गुमशुदगी की शिकायत दर्ज हुई थी। जांच में पता चला कि जब बच्चा घर के बाहर खेल रहा था तभी उसके चचेरे भाई ने उसे अगवा कर लिया।

मुंबई पुलिस ने बताया कि आरोपी चचेरा भाई शुक्रवार सुबह से ही बच्चे को लेकर फरार था। हालांकि, यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आरोपी और बच्चा कुशीनगर एक्सप्रेस में कैसे चढ़े, क्योंकि यह ट्रेन सूरत या गुजरात से होकर नहीं गुजरती। इस राज से पर्दा आरोपी की गिरफ्तारी के बाद ही उठेगा।

कुशीनगर एक्सप्रेस गोरखपुर (उत्तर प्रदेश) और मुंबई को जोड़ने वाली एक प्रमुख ट्रेन है। इस घटना से यात्रियों में सनसनी फैल गई।

मुंबई के LTT जीआरपी थाने में हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की आगे की जांच सूरत के अमरोली पुलिस स्टेशन को सौंपी जाएगी। पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।

Next Story