Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

कान्स फिल्म फेस्टिवल में बॉलीवुड हसीनाओं का जलवा! पीएम मोदी की फोटोज वाली नेकलेस पहनकर रुचि गुज्जर ने यह दिया मैसेज, देखें तस्वीर

Varta24 Desk
20 May 2025 7:15 PM IST
कान्स फिल्म फेस्टिवल में बॉलीवुड हसीनाओं का जलवा! पीएम मोदी की फोटोज वाली नेकलेस पहनकर रुचि गुज्जर ने यह दिया मैसेज, देखें तस्वीर
x



नई दिल्ली। बॉलीवुड हसीनाओं का कान्स फिल्म फेस्टिवल में जलवा देखने को मिल रहा है। मिस हरियाणा 2023 रहीं रुचि गुज्जर राजस्थानी दुल्हन वाले लुक के साथ कान्स के रेड कार्पेट पर पहुंचीं। एक्ट्रेस ने अपने लुक से पूरी लाइमलाइट खींच ली है और उनके कान्स लुक की चर्चा हो रही है। इस दौरान हर किसी का ध्यान उनके कस्टमाइज नेकलेस पर गया जिसमें पीएम मोदी की फोटोज लगी थीं।


बता दें कि रुचि का नेकलेस ट्रेडिशनल राजिस्थानी था जिसे उन्होंने गोल्डन कलर के लहंगे के साथ पेयर किया था। ये आउटफिट डिजाइनर रूपा शर्मा का तैयार किया हुआ था जिसमें मिरर वर्क के साथ-साथ गोटा पत्ती और इंबॉयड्री थी। इस ड्रेस के साथ रुचि ने बांधनी दुपट्टा पेयर किया था जिसपर जरदोजी और गोटा पत्ती की कढ़ाई थी। वहीं दुपट्टे को लेकर रुचि ने कहा कि इस दुपट्टे को पहनकर मुझे ऐसा लगा जैसे मैं राजस्थान की आत्मा को अपने ऊपर ओढ़ रही हूं।


दुनिया को मैसेज है कि हम कौन हैं

बता दें कि रुचि ने कान्स के अपने इस लुक को लेकर कहा कि ये हार जूलरी से कहीं बढ़कर है। ये पावर, दूरदर्शिता और वर्ल्ड लेवल पर भारत के उत्थान का प्रतीक है। कान्स में इसे पहनकर मैं हमारे पीएम का सम्मान करना चाहती थी, जिनकी लीडरशिप ने भारत को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है। वहीं उन्होंने पीएम को लेकर कहा कि दुनिया भर में भारत की छवि को फिर से डिफाइन किया है। मैं उस गौरव को अपने साथ लेकर चलना चाहती थी। कान्स में राजस्थान और भारत को रिप्रेजेंट करना मेरे लिए सिर्फ एक पल नहीं है, ये दुनिया को मैसेज है कि हम कौन हैं।

Next Story