Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

बॉलीवुड गायक बी प्राक से कुख्यात बदमाश लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने 10 करोड रुपए की रंगदारी मांगी, जानें पूरा मामला

Aryan
17 Jan 2026 10:08 AM IST
बॉलीवुड गायक बी प्राक से कुख्यात बदमाश लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने 10 करोड रुपए की रंगदारी मांगी, जानें पूरा मामला
x
कॉल कटने के कुछ ही देर बाद, उन्हें एक वॉइस मैसेज प्राप्त हुआ जिसमें फिरौती की धमकी दी गई थी।

नई दिल्ली। बॉलीवुड गायक बी प्राक से कुख्यात बदमाश लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने 10 करोड रुपए की रंगदारी मांगी है। रंगदारी न देने पर मिट्टी में मिलाने की धमकी दी गई। उन्हें मैसेज भेज कर विदेशी नंबर से कॉल आया था। मामले की शिकायत पुलिस से की गई है। धमकी देने वाले ने एक सप्ताह का समय दिया है।

नहीं देने पर गंभीर परिणाम भुगतने की बात कही

मशहूर पंजाबी और बॉलीवुड गायक बी प्राक को कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने 10 करोड़ रुपये की रंगदारी नहीं देने पर गंभीर परिणाम भुगतने की बात कही है। पंजाबी सिंगर दिलनूर को 6 जनवरी की दोपहर ऑडियो रिकॉर्डिंग भेजी गई है। इससे पहले सिंगर दिलनूर को ही पांच जनवरी को दो बार फोन भी आया था। लेकिन दिलनूर ने कॉल रिसीव नहीं की थी। छह जनवरी को भी विदेश के नंबर से फोन किया गया था। पंजाबी गायक दिलनूर ने एसएसपी मोहाली के पास एक शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के अनुसार, उन्हें एक विदेशी नंबर से धमकी भरे कॉल आए हैं।

खुद को अरजू बिश्नोई बताया

कॉल करने वाले ने खुद को अरजू बिश्नोई बताया और गायक दिलनूर से कहा कि वह अपने दोस्त, बॉलीवुड और पंजाबी गायक बी प्राक के लिए 10 करोड़ रुपये की फिरौती का संदेश दें। कॉल करने वाले ने चेतावनी दी कि यदि एक हफ्ते के अंदर फिरौती की रकम नहीं दी गई तो बी प्राक को गंभीर नुकसान पहुंचाया जाएगा। दिलनूर ने अपनी शिकायत में बताया कि उन्हें 5 जनवरी को एक विदेशी नंबर से दो मिस्ड कॉल आए थे, लेकिन उन्होंने उनका जवाब नहीं दिया। अगले दिन, 6 जनवरी को, उन्हें एक दूसरे विदेशी नंबर से कॉल आया। जब दिलनूर ने फोन उठाया, तो उन्हें बातचीत संदिग्ध लगी और उन्होंने तुरंत कॉल काट दिया।

Next Story