
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- ईमेल भेज कर बॉम्बे...
ईमेल भेज कर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को बम से उड़ाने की दी धमकी, पुलिस टीम और बम निरोधक दस्ते ने ली सघन तलाशी

नई दिल्ली। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। इस धमकी के बाद दहशत फैल गया। वहीं किसी अज्ञात शख्स की तरफ से ये मेल कॉमरेड पिनारई विजयन की आईडी से बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज बिल्डिंग को उड़ाने की धमकी दिया है। साथ ही दावा किया है कि बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज की टावर बिल्डिंग में 4 आरडीएक्स, आईईडी बम रखे गए हैं, जो दोपहर 3 बजे फटेंगे।
इन धाराओं में मामला दर्ज
बता दें कि पुलिस टीम और बम निरोधक दस्ते ने सघन तलाशी ली। लेकिन, जांच के दौरान उन्हें कुछ भी नहीं मिला। वहीं इस मामले में MRA मार्ग पुलिस स्टेशन में अज्ञात शख्स के खिलाफ BNS की धारा 351(1)(ब),353(2), 351(3), 351(4) के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच में जुट गई है।
मेल के जरिए विस्फोट करने की दी धमकी
दरअसल, इल मामले में पुलिस का कहना है कि बीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर रविवार को ही एक मेल के जरिए विस्फोट करने की धमकी दी गई थी। लेकिन रविवार को स्टॉक एक्सचेंज में छुट्टी रहती है, इसलिए शिकायतकर्ता ने सोमवार को ही ईमेल के बाद शाम को पुलिस से संपर्क किया था।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज एशिया का सबसे पुराना एक्सचेंज
बता दें कि बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज एशिया का सबसे पुराना एक्सचेंज है। ये एक ऐसा बाजार है, जहां पर कंपनियां म्यूचुअल फंड से लेकर शेयर, बॉन्ड और डेरिवेट्विस का कारोबार करती है। हालांकि इस तरह की कई फर्जी धमकियां अलग-अलग शहरों में पहले भी मिली हैं। वहीं सोमवार को इसी तरह की धमकी अमृतसर के गोल्डन टेंपल को लेकर भी मिली है। मेल के जरिए दी गई उस धमकी में गोल्डन टेंपल के लंगर हॉल को ही आरडीएक्स के जरिए उड़ाने का दावा किया गया था।