Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

'बॉर्डर 2' ने मचाया तहलका, धुरंधर हुई धूं-धूं... चिरंजीवी की फिल्म दे रही टक्कर, जानें बॉक्स ऑफिस का हाल

Anjali Tyagi
30 Jan 2026 3:30 PM IST
बॉर्डर 2 ने मचाया तहलका, धुरंधर हुई धूं-धूं... चिरंजीवी की फिल्म दे रही टक्कर, जानें बॉक्स ऑफिस का हाल
x

मुंबई। बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों 'बॉर्डर 2' का दबदबा कायम है, जबकि प्रभास और चिरंजीवी की फिल्मों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। 'बॉर्डर 2' को थिएटर्स में ना केवल भारी संख्या में दर्शक मिल रहे हैं बल्कि ये खूब नोट भी कमा रही है। वहीं अब बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा चुकी धुरंधर अपने एंड की ओर है तो वहीं प्रभास की सुपर फ्लॉप हो चुकी द राजा साब का भी यही हाल है।

'बॉर्डर 2'

सनी देओल की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बवंडर बनी हुई है। रिलीज के मात्र 7 दिनों में फिल्म ने भारत में 224.25 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन कर लिया है। गुरुवार को फिल्म ने लगभग 11.25 करोड़ रुपये की कमाई की। वर्ल्डवाइड लेवल पर फिल्म 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है।

धुरंधर

रणवीर सिंह की यह फिल्म अब अपने आठवें हफ्ते में है। इसने भारत में 835.83 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन कर एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाया है और दुनिया भर में इसकी कमाई 1,300 करोड़ रुपये के पार पहुँच गई है। हालांकि, नई फिल्मों के आने से अब इसकी दैनिक गति धीमी हो गई है।

द राजा साब

प्रभास की हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'बॉर्डर 2' की आंधी के सामने संघर्ष कर रही है। फिल्म ने अब तक भारत में लगभग 144.93 करोड़ रुपये कमाए हैं। गुरुवार (Day 21) को फिल्म की कमाई में भारी गिरावट देखी गई और यह मात्र 35 लाख रुपये तक सिमट गई। 400 करोड़ के भारी बजट वाली यह फिल्म अपनी लागत निकालने के लिए जूझ रही है।

मन शंकर वारा प्रसाद गारू

चिरंजीवी की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ मजबूत रखी है। इसने 'द राजा साब' को पीछे छोड़ते हुए भारत में 198.55 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है। गुरुवार को इसकी तेलगु ऑक्यूपेंसी लगभग 13.99% रही, जो इसकी निरंतर सफलता को दर्शाती है। ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, जहां बॉर्डर 2 और धुरंधर ने उत्तर भारत में तहलका मचाया है, वहीं दक्षिण में चिरंजीवी की फिल्म प्रभास की फिल्म पर भारी पड़ रही है।

Next Story