Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

'बॉर्डर 2' आते ही बॉक्स ऑफिस पर छाई! कई फिल्मों के रिकार्ड किए ध्वस्त, जानें कितने की हुई ओपनिंग

Shilpi Narayan
24 Jan 2026 10:38 AM IST
बॉर्डर 2 आते ही बॉक्स ऑफिस पर छाई! कई फिल्मों के रिकार्ड किए ध्वस्त, जानें कितने की हुई ओपनिंग
x

मुंबई। 'बॉर्डर 2' सिनेमाघरों में रिलीज होते ही छा गई है। फिल्म को लेकर फैंस पहले ही काफी उत्साहित थे। वहीं ये फिल्म सिनेमाघर में आते ही छा गई है। दरअसल, पिछले डेढ़ महीने से बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 'धुरंधर' ही छाई हुई थी, लेकिन अब 'बॉर्डर 2' की रिलीज के साथ रणवीर सिंह स्टारर फिल्म के सातवें हफ्ते में कमाई में गिरावट देखी गई है। वहीं 'बॉर्डर 2' ने एडवांस बुकिंग में भी तहलका मचा दिया था।

घरेलू बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त ओपनिंग

बता दें कि सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी स्टारर फिल्म 'बॉर्डर 2' दुनिया भर में 4500 से ज्यादा स्क्रीन्स पर बड़े पैमाने पर रिलीज हुई है और इससे बहुत ज्यादा उम्मीदें जुड़ी हैं क्योंकि यह आने वाले लंबे वीकेंड में सोलो रिलीज है और गणतंत्र दिवस भी नजदीक है। सैकनिल्क के अनुसार एडवांस बुकिंग ट्रेंड्स से पता चलता है कि 'बॉर्डर 2' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त ओपनिंग की है। फिल्म हिंदी 2D वर्जन सबसे आगे है। 'बॉर्डर 2' ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 30 करोड़ रुपये कमाए हैं और 'धुरंधर' के पहले दिन का कलेक्शन रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

कई बॉलीवुड फिल्मों को पछाड़ा

इसी के साथ सनी देओल ने कमाई के मामले में पहले दिन ही कई बॉलीवुड फिल्मों को पछाड़ दिया है। यह बहुत बड़ी बात है क्योंकि 'धुरंधर' ने ओपनिंग डे पर 28 करोड़ रुपये कमाए थे। हालांकि, अब यह सब इस बात पर निर्भर करता है कि फिल्म आने वाले दिनों में वर्ड ऑफ माउथ की वजह से टिक पाती है या नहीं। आदित्य धर की डायरेक्टोरियल फिल्म के मामले में वर्ड ऑफ माउथ इतना मजबूत था कि दूसरे हफ्ते का कलेक्शन पहले हफ्ते से ज्यादा अच्छा था। क्या गणतंत्र दिवस का लंबा वीकेंड फिल्म के लिए फायदेमंद साबित होगा?

बॉर्डर 2 ने इन फिल्मों का तोड़ा रिकॉर्ड

सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी जैसे बेहतरीन स्टार्स से सजी इस फिल्म ने न सिर्फ अक्षय खन्ना, रणवीर सिंह, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल और सारा अर्जुन की फिल्म 'धुरंधर', बल्कि शाहरुख खान की 'डंकी' को भी पीछे छोड़ दिया है, जिसने 29.2 करोड़ रुपये कमाए थे, जबकि आमिर खान की 'दंगल' ने 29.19 करोड़ का कनेक्शन किया था। वहीं, सलमान खान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' और 'वॉर 2' भी शामिल हैं।

Next Story