Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

देश नहीं विदेशों में भी बॉर्डर 2 का क्रेज! अफगानिस्तान क्रिकेटर राशिद खान ने किया पोस्ट, बोले- जरूर देखूंगा,वरुण धवन ने किया रिएक्ट...

Anjali Tyagi
22 Jan 2026 11:00 AM IST
देश नहीं विदेशों में भी बॉर्डर 2 का क्रेज! अफगानिस्तान क्रिकेटर राशिद खान ने किया पोस्ट, बोले- जरूर देखूंगा,वरुण धवन ने किया रिएक्ट...
x

मुंबई। बॉर्डर 2 सिनेमाघरों में 23 जनवरी को रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म को लेकर दुनियाभर में क्रेज देखने को मिल रहा है। इंडिया के साथ अफगानिस्तान में भी बॉर्डर 2 का क्रेज देखने को मिल रहा है। क्रिकेटर राशिद खान को बॉर्डर 2 के रिलीज होने का इंतजार है और वो इसके रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं। राशिद खान ने सोशल मीडिया पर अपनी एक रील शेयर करते हुए फिल्म 'बॉर्डर 2' को लेकर अपनी उत्सुकता जाहिर की है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, "बॉर्डर 2 तो मैं जरूर देखूंगा"। जिसके बाद इस पर फिल्म के कलाकार वरुण धवन ने प्यार भरा रिएक्शन देते हुए हां भाई कमेंट किया है।

राशिद खान का पोस्ट

राशिद खान ने इंस्टाग्राम पर एक रील शेयर की जिसमें बैकग्राउंड में 'बॉर्डर 2' का गाना बज रहा था। उन्होंने यह वीडियो संयुक्त अरब अमीरात (UAE) से साझा किया, जहां वह वर्तमान में वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए मौजूद हैं।

बॉलीवुड सितारों के रिएक्शन

राशिद खान के पोस्ट के बाद वरुण धवन ने उसपर "Haa bhai" का कमेंट किया। साथ ही अभिनेता अहान शेट्टी ने "Lots of love bhai" लिखकर प्रतिक्रिया दी। वहीं दिग्गज अभिनेता सुनील शेट्टी ने भी उत्साह बढ़ाते हुए लिखा, "ये हुई ना बात"।

कब होगी फिल्म रिलीज

सनी देओल, वरुण धवन और दिलजित दोसांझ अभिनीत यह फिल्म 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। 'बॉर्डर 2' साल 1997 की कल्ट क्लासिक फिल्म 'बॉर्डर' का सीक्वल है, और क्रिकेटर्स के बीच इसका क्रेज फिल्म के वैश्विक आकर्षण को दर्शाता है।

Next Story