Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

'डायलॉग बिल्कुल सीटीमार', 'बॉर्डर 2' ने जीता दर्शकों का दिल, जानें रिव्यूज...

Anjali Tyagi
23 Jan 2026 11:01 AM IST
डायलॉग बिल्कुल सीटीमार,  बॉर्डर 2 ने जीता दर्शकों का दिल, जानें रिव्यूज...
x

मुंबई। सनी देओल, वरुण धवन, अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ अभिनीत फिल्म 'बॉर्डर 2' ने सिनेमाघरों में आज दस्तक दे रही है। इस फिल्म ने दर्शकों का दिल जीत लिया है। फिल्म को लेकर शुरुआती प्रतिक्रियाएं बेहद सकारात्मक हैं और दर्शकों का कहना है कि मेकर्स ने पहली फिल्म की 'विरासत को बखूबी संभाला है'। यह साल 1997 में आई फिल्म 'बॉर्डर' का सीक्वल है। फिल्म 'बॉर्डर 2' की रिलीज से पहले ही काफी चर्चा हो रही थी। इसके गाने भी ट्रेंड कर रहे थे। अब जब फिल्म सिनेमाघरों में पहुंच चुकी है तो दर्शकों की सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया सामने आ रही है।

इन चीजों ने दर्शकों को लुभाया

पावरफुल डायलॉग्स: फिल्म के संवादों को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा है। दर्शकों ने डायलॉग्स को 'सीटीमार' और 'रोंगटे खड़े कर देने वाला' बताया है।

देशभक्ति का जज्बा: 1997 की मूल फिल्म की तरह ही, 'बॉर्डर 2' में भी देशभक्ति का जबरदस्त प्रवाह देखने को मिल रहा है, जो दर्शकों को भावुक कर रहा है।

अभिनय की तारीफ: सनी देओल के साथ-साथ नई स्टार कास्ट के काम की भी सराहना की जा रही है।

वरुण धवन ने ट्रोलर्स को कराया चुप

फिल्म 'बॉर्डर 2' में सिर्फ सनी देओल ही नहीं, वरुण धवन, अहान शेट्टी और दिलजीत ने भी कमाल का काम किया है। एक यूजर ने लिखा है, 'सनी देओल ने पर्दे पर आग लगा दी। वरुण धवन भी सरप्राइज करते हैं। उनकी एक्टिंग देखकर ट्रोल करने वालों की बोलती बंद हो जाएगी। फिल्म का क्लाइमैक्स जबर्दस्त है'।

सनी देओल का जादू

'तारा सिंह' की सफलता के बाद, सनी देओल एक बार फिर अपने शक्तिशाली अभिनय और स्क्रीन प्रेजेंस से छा गए हैं। उनके दमदार अंदाज की काफी तारीफ हो रही है। फिल्म के Dialogues इतने प्रभावशाली हैं कि सिनेमाघरों में दर्शक तालियां और सीटियां बजाने पर मजबूर हो रहे हैं। बता दें कि दर्शक इसे रोंगटे खड़े कर देने वाली फिल्म बता रहे हैं और लिख रहे हैं कि इसे देखकर आंखें नम हो जाएंगी। एक यूजर ने लिखा है, 'इस फिल्म को परिवार के साथ जरूर देखा जाना चाहिए। यह फिल्म देखते हुए थिएटर मानो किसी स्टेडियम में बदल जाता है। डायलॉग इतने दमदार हैं कि लोग सीटी बजाते हैं और तालियां गूंजती हैं'।

Next Story