Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

पटना में BPSC TRE 4 शिक्षक अभ्यर्थियों का प्रदर्शन जारी, सीएम हाउस का करेंगे घेराव

Aryan
19 Sept 2025 12:40 PM IST
पटना में BPSC TRE 4 शिक्षक अभ्यर्थियों का प्रदर्शन जारी, सीएम हाउस का करेंगे घेराव
x
छात्र ने चेतावनी है दी कि यदि सरकार चुनाव आचार संहिता लागू होने से पहले BPSC TRE 4 का विज्ञापन जारी नहीं करेगी, तो आने वाले समय में उन्हें इसका राजनीतिक जवाब देना पड़ेगा।

पटना। बिहार चुनाव से पहले ही BPSC अभ्यर्थी अपनी सभी मांगों को नीतीश सरकार से मनवाने की पूरी कोशिश में लगे हैं। इसी सिलसिले में आज फिर से BPSC अभियर्थियों ने सड़क पर प्रदर्शन शुरू कर दिया है। सुबह 11 बजे से हो रही बारिश के बाद छात्रों का प्रदर्शन चल रहा है। पटना कॉलेज के पास से सैकड़ों अभ्यर्थी मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने के लिए निकले। हालांकि, पटना पुलिस पहले ही अलर्ट मोड पर है। पटना कॉलेज, जेपी गोलंबर और डाकबंगला चौराहा पर पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है।

सरकार ने जो विज्ञापन दिया था अमल में नहीं लाया गया

एक छात्र ने कहा कि बिहार के शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए TRE 4 के विज्ञापन मई माह में ही सरकार ने जो घोषणा की थी, उसे अब तक अमल में नहीं लाया गया है। छात्र ने चेतावनी है दी कि यदि सरकार चुनाव आचार संहिता लागू होने से पहले BPSC TRE 4 का विज्ञापन जारी नहीं करेगी, तो आने वाले समय में उन्हें इसका राजनीतिक जवाब देना पड़ेगा।

शिक्षा मंत्री के बयान की वजह से हुआ हंगामा

दरअसल, हाल में ही शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने बयान दिया था कि बिहार लोक सेवा आयोग 16 से 19 दिसंबर 2025 के बीच चौथे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा लेगी। इसमें 26 हजार से अधिक पद शामिल होंगे। परीक्षा का परिणाम 20 से 26 जनवरी 2026 के बीच घोषित किया जाएगा। इस बयान से ही शिक्षक अभ्यर्थी आक्रोश में आ गए। अभ्यर्थियों के अनुसार, टीआरई 3 में भी काफी पद खाली बचे थे। इतना ही नहीं सरकार पहले भी एक लाख से अधिक पदों पर बहाली की बात कह चुकी है, ऐसे में इतने कम पदों पर बहाली की वजह से कई अभ्यर्थी नौकरी से वंचित रह जाएंगे। इसलिए सरकार से दुबारा इस पर विचार करने को कहा जा रहा है।


Next Story