Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

एमएस धोनी की कप्तानी की ब्रावो ने बांधे पुल! पूर्व क्रिकेटर की बात सुन माही के फैंस हो जाएंगे गदगद

Shilpi Narayan
5 Jan 2026 2:00 PM IST
एमएस धोनी की कप्तानी की ब्रावो ने बांधे पुल! पूर्व क्रिकेटर की बात सुन माही के फैंस हो जाएंगे गदगद
x

नई दिल्ली। एमएस धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने कई मुकाम हासिल किया है। वहीं धोनी की CSK के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने तारीफ के पुल बांधे हैं। दरअसल, वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ड्वेन ब्रावो आईपीएल में 10 सालों तक चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का हिस्सा रहे। इस दौरान उन्हें काफी बार एमएस धोनी की कप्तानी में खेलने का मौका मिला। इस बीच ड्वेन ब्रावो ने IPL 2018 सीजन के दौरान महेंद्र सिंह धोनी के साथ हुई एक यादगार घटना का जिक्र किया।

धोनी मेरे बड़े भाई जैसे हैं

उन्होंने कहा कि एमएस धोनी कैसे अपने खिलाड़ियों का इस्तेमाल करते थे। यह सब बातें ब्रावो ने हाल ही में एक पॉडकास्ट में की थी। ड्वेन ब्रावो ने एक पॉडकास्ट में धोनी के कप्तानी की तारीफ की है। साथ ही यह भी बताया कि किस तरह से धोनी ने उनके ऊपर भरोसा और विश्वास जताया। ब्रावो ने कहा कि 2018 में जब हम बैन के बाद वापसी कर रहे थे, तब मैंने एक बार लॉन्ग-ऑन पर फील्डिंग करते हुए एक गेंद को पकड़ने के लिए डाइव लगाया। तब धोनी ने मुझे बुलाया और कहा कि कभी भी क्रिकेट फील्ड पर डाइव मत लगाना। तुम्हारे चार ओवर चार रन बचाने से ज्यादा अहम हैं। वहीं उन्होंने कहा कि मुझे लगा कि उन्हें मुझ पर पूरा भरोसा है। वह मेरे बड़े भाई जैसे हैं। उन्होंने बस मुझे वैसा ही रहने दिया जैसा मैं हूं, उन्होंने कुछ भी बदलने की कोशिश नहीं की।

मैंने 30 यार्ड सर्कल में फील्डिंग करना शुरू कर दिया

स्टार ऑलराउंडर ने आगे कहा कि इसके बाद, मैंने 30 यार्ड सर्कल में फील्डिंग करना शुरू कर दिया। ये वह तरीका था जो धोनी अपनाते थे, वह जानते थे कि आप किस काम में अच्छे हैं और उन्हे सिर्फ उस पर ध्यान देना होता था। वह हमेशा आपको उस काम में ही सबसे अच्छा बनने की प्रेरणा देते थे। जब उसने ये कहा, तो मैं हैरान रह गया। CSK के पिछले सीजन के प्रदर्शन की बात करें, तो टीम ने 14 मैचों में सिर्फ चार मैच जीते थे और 10 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। उन्होंने आगे कहा कि धोनी ने मेरे पहले ओवर में मुझसे मेरी फील्ड के बारे में पूछा। मैंने उन्हें बताया कि मैं कैसी फिल्ड प्लेसमेंट चाहता हूं और उसके बाद से उन्होंने मुझे फील्ड प्लेसमेंट के बारे में फिर कभी कुछ नहीं कहा।

Next Story