Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

बड़ी खबर: दिल्ली पुलिस ने दिल्ली धमाके की प्राथमिक जांच रिपोर्ट गृह मंत्रालय को सौंपी, 24 घंटे बाद भी मुआवजे का ऐलान नहीं

Shilpi Narayan
11 Nov 2025 6:36 PM IST
बड़ी खबर: दिल्ली पुलिस ने दिल्ली धमाके की प्राथमिक जांच रिपोर्ट गृह मंत्रालय को सौंपी, 24 घंटे बाद भी मुआवजे का ऐलान नहीं
x

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में 14 साल बाद सोमवार शाम लाल किले के पास हुए विस्फोट की घटना की प्राथमिक जांच रिपोर्ट दिल्ली पुलिस ने गृह मंत्रालय, MHA को आज शाम सौंप दी। उधर लोगों में इस बात को लेकर चर्चा बनी हुई है कि घटना के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी विस्फोट में मारे गए और घायलों के लिए अब तक सरकार ने मुआवजे की घोषणा नहीं की है।

दिल्ली, हरियाणा और जम्मू कश्मीर की साझा जांच

मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली पुलिस ने अपनी प्राथमिक जांच रिपोर्ट में घटना के बारे में विस्तृत जानकारी दी है। खास बात यह भी है कि पुलिस ने अपनी रिपोर्ट में दिल्ली, हरियाणा और जम्मू कश्मीर की साझा जांच का जिक्र किया है। दिल्ली पुलिस ने विस्फोट की रिपोर्ट घटना के 24 घंटे के अंदर सौंपी है।

अब तक नहीं बताया गया है विस्फोट को आतंकी घटना

सोमवार शाम को लाल किले के पास हुई विस्फोट की इस घटना को आधिकारिक रूप से अब तक आतंकी घटना नहीं बताया गया है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि पूरी जांच के बाद ही नेचर ऑफ विस्फोट स्पष्ट रूप से बताया जा सकेगा। हालांकि इस विस्फोट की कड़ियां दिल्ली, हरियाणा और जम्मू कश्मीर से जुड़ रही हैं, जिससे यह प्रतीत होता है कि यह घटना आतंकी घटना है। वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने घटना के सभी पहलुओं की जांच करने के आदेश दिए हैं। साथ ही उन्होंने कहा है कि इस घटना के दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्सा नहीं जाएगा।

Next Story