
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- Bulandshahr Highway...
Bulandshahr Highway Gangrape: बुलंदशहर में मां-बेटी के साथ ढाई घंटे तक दरिंदगी मामले में 9 साल बाद कोर्ट ने 5 को सुनाया उम्रकैद

बुलंदशहर। 2016 के सनसनीखेज बुलंदशहर हाईवे गैंगरेप मामले में 9 साल बाद कोर्ट ने आज अपना ऐतिहासिक फैसला सुनाया है। बुलंदशहर की विशेष अदालत (पॉक्सो कोर्ट) ने इस जघन्य अपराध के लिए सभी पांचों आरोपियों को दोषी करार देते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई है। यह फैसला ना सिर्फ एक मां-बेटी को न्याय दिलाता है बल्कि पूरे देश में ऐसे दरिदों के लिए एक मिसाल जैसा भी है।
कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला
बता दें कि कोर्ट ने पांचों दोषियों- सलीम बावरिया, जुबैर, साजिद, फकीरा और और 1.81 लाख रुपए जुर्माने की सजा सुनाई है। कोर्ट ने आईपीसी की धारा 394, 395, 397, 376D, 120B तथा पोक्सो एक्ट की संबंधित धाराओं में दोषी ठहराया है।
आरोपियों को नहीं है कोई पछतावा
दोषी करार होने के बाद जब पुलिस कस्टडी में आरोपियों को कोर्ट से बाहर ले जाया जा रहा था तो एक आरोपी जुबेर ने मुस्कुराते हुए मीडिया कर्मियों से कहा था कि ठीक से वीडियो बनाना और फेमस कर दो। उसकी यह बेशर्मी कैमरे में कैद हो गई, जिससे कोई पछतावा न दिखने की बात सामने आई। अन्य दोषी भी बिना किसी अफसोस के नजर आए। मगर, आज जब अदालत ने सजा सुनाई तो पूरा देश खुश हो उठा। आखिरकार परिवार को न्याय मिल ही गया।
कानूनी प्रक्रिया
जानकारी के मुताबिक इस मामले की जांच शुरुआत में उत्तर प्रदेश पुलिस ने की थी, जिसे बाद में भारी जनाक्रोश के कारण सीबीआई (CBI) को सौंप दिया गया था। लगभग 9 साल तक चली लंबी कानूनी प्रक्रिया और गवाहों के बयानों के बाद आखिरकार अदालत ने दोषियों को उनके किए की सजा दी। पीड़ित परिवार ने इस फैसले पर संतोष व्यक्त किया है। हालांकि उन्होंने इसे न्याय के लिए एक लंबा और दर्दनाक इंतजार बताया।
क्या थी पूरी घटना?
28 जुलाई की रात गाजियाबाद निवासी एक परिवार के 6 सदस्य शाहजहांपुर से तेरहवीं के कार्यकम में शामिल होकर लौट रहे थे। देहात कोतवाली क्षेत्र में दोस्तपुर फ्लाईओवर के निकट नेशनल हाईवे-91 पर बदमाशों ने लोहे की रॉड फेंककर कार को रुकवाया। इसके बाद आरोपियों ने किशोरी, उसके पिता, मां, ताई, ताऊ व तहेरे भाई को बंधक बनाया। आरोपी सभी को रोड के दूसरी तरफ खेत में ले गए। पहले उन्होंने सभी पुरुषों के हाथ पैर बांध दिए। इसके बाद 14 वर्षीय किशोरी व पत्नी के साथ आरोपियों ने सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। इस जघन्य वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी वहां से लूटपाट कर भाग निकले थे। पीड़ित पिता का आरोप है कि वारदात के बाद कई बार डायल 100 पर फोन कर मदद मांगी, लेकिन कोई नहीं पहुंचा।




