Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

कौशांबी में सर्राफा व्यापारी पर फायरिंग, बाइक सवार बदमाशों ने आभूषणों से भरा बैग लूटा

DeskNoida
17 Aug 2025 9:32 PM IST
कौशांबी में सर्राफा व्यापारी पर फायरिंग, बाइक सवार बदमाशों ने आभूषणों से भरा बैग लूटा
x
पुलिस के अनुसार, व्यापारी दीपक वर्मा सुबह करीब 10 बजे अपने घर से बाइक पर दुकान जा रहे थे।

कौशांबी जिले के मंझनपुर क्षेत्र में रविवार सुबह एक बड़ी वारदात सामने आई। बाइक सवार चार बदमाशों ने सर्राफा व्यापारी दीपक वर्मा पर फायरिंग कर सोने-चांदी के आभूषणों से भरा बैग लूट लिया। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।

पुलिस के अनुसार, व्यापारी दीपक वर्मा सुबह करीब 10 बजे अपने घर से बाइक पर दुकान जा रहे थे। जब वे ससुर खदेड़ी नदी के पुल के पास पहुँचे, तभी दो मोटरसाइकिलों पर आए चार बदमाशों ने उन्हें रोकने की कोशिश की। बदमाशों ने आभूषणों से भरा बैग छीनने का प्रयास किया। विरोध करने पर अपराधियों ने उन पर गोली चला दी।

घायल दीपक वर्मा, जो कि कोरोन गांव के रहने वाले हैं और मंझनपुर कस्बे में उनकी सर्राफा की दुकान है, को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मंझनपुर के सर्किल ऑफिसर (सीओ) शिवांक सिंह ने बताया कि घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। व्यापारी के बयान के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। फिलहाल बैग में मौजूद आभूषणों का वजन और कीमत स्पष्ट नहीं है। यह जानकारी व्यापारी की तहरीर मिलने के बाद ही सामने आएगी।

इस वारदात से स्थानीय व्यापारियों में दहशत का माहौल है और पुलिस ने आरोपियों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।

Next Story