
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- नोटों के बंडल, बड़ी...
नोटों के बंडल, बड़ी मात्रा में सोना बरामद... झारखंड और पश्चिम बंगाल में ईडी की टीम ने कोयला माफिया के 40 ठिकानों पर मारी रेड! जानें कौन-कौन हैं इनमें शामिल

नई दिल्ली। झारखंड और पश्चिम बंगाल से बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल ईडी ने आज यानी शुक्रवार को कोयला माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। इस कड़ी में झारखंड और पश्चिम बंगाल के अलग-अलग जिलों में 40 से अधिक जगहों पर छापेमारी की गई है। बता दें कि ईडी ने कोयला कारोबार से जुड़े मामलों में आरोपियों के खिलाफ यह अभियान चलाया है। छापेमारी के दौरान बैगों में 500-500 रुपये के नोटों के बंडल मिले हैं। इसके से साथ बड़ी मात्रा में सोना भी बरामद हुआ है।
झारखंड के कोयला कारोबारी के ठिकानों पर की गई छापेमारी
जानकारी के अनुसार, झारखंड के धनबाद में कोल कारोबारी एलबी सिंह के आवास और उनसे जुड़े ठिकानों पर छापेमारी शुरू की गई। ईडी की टीमों ने धनबाद के देव बिला क्षेत्र समेत कुल 16 ठिकानों पर एक साथ दबिश दी। इसके अलावा अन्य क्षेत्रों में भी तलाशी अभियान चलाया गया है।
कोयला घोटाले से सरकार को हुआ वित्तीय नुकसान
दरअसल यह ऑपरेशन कोयला चोरी और तस्करी के कई बड़े मामलों के लिए चलाया गया है। इस मामले में अनिल गोयल, संजय उद्योग, एलबी सिंह और अमर मंडल के नाम भी शामिल हैं। इन पर सामूहिक रूप से कोयला समेत अन्य चीजों की चोरी का भी आरोप है। इस घोटाले से सरकार को सैकड़ों करोड़ रुपए का भारी वित्तीय नुकसान हुआ है।
पश्चिम बंगाल में भी पड़ी रेड
वहीं, ईडी ने पश्चिम बंगाल में भी रेड मारी है। गैर-कानूनी कोयला माइनिंग, गैर-कानूनी ट्रांसपोर्टेशन और कोयले के स्टोरेज मामले में दुर्गापुर, पुरुलिया, हावड़ा, कोलकाता जिलों में 24 जगहों पर ईडी की टीमें तलाशी ले रही हैं। इसके तहत नरेंद्र खरका, अनिल गोयल, युधिष्ठिर घोष, कृष्ण मुरारी कयाल जुड़े ठिकानों पर ईडी की टीमों ने छापेमारी की है। यह झारखंड और पश्चिम बंगाल में कोयला माफियाओं के खिलाफ 40 से अधिक जगहों पर एक कोऑर्डिनेटेड कार्रवाई की गई है।




