Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

जम्मू-पठानकोट राजमार्ग पर बस हादसा: वैष्णो देवी जा रहे एक श्रद्धालु की मौत, 40 से ज्यादा घायल

Anjali Tyagi
21 Aug 2025 10:55 AM IST
जम्मू-पठानकोट राजमार्ग पर बस हादसा: वैष्णो देवी जा रहे एक श्रद्धालु की मौत, 40 से ज्यादा घायल
x
इनमें से 8 यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें बेहतर चिकित्सा सुविधा के लिए एम्स विजयपुर रेफर किया गया है।

सांबा। जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में आज एक दर्दनाक बस हादसा हुआ है। जिसमें एक श्रद्धालु की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि करीब 40 यात्री घायल हो गए। ये सभी यात्री उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले से माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए कटरा जा रहे थे। हादसे के बाद स्थानीय लोग और राहगीर तुरंत मदद के लिए आगे आए और बचाव कार्य शुरू किया। सभी घायलों को जिला अस्पताल सांबा पहुंचाया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया।

क्यों हुआ हादसा?

जानकारी के मुताबिक श्रद्धालुओं से भरी बस 18 अगस्त को रवाना हुई थी। इस बस में करीब 60 श्रद्धालु सवार थे। यह हादसा तब हुआ जब कठुआ से श्रद्धालुओं को लेकर पवित्र नगरी कटरा जा रही एक निजी यात्री बस का टायर फटने की सूचना मिलने के बाद बस नियंत्रण खो बैठी। बस राजमार्ग से उतर गई और जटवाल के पास एक पुल से लगभग 30 फीट नीचे एक सूखी नहर में जा गिरी।

पूरे इलाके में पसरा मातम

बता दें कि परिजन शव लेने के लिए रवाना हो चुके हैं। उत्तर प्रदेश के अमरोहा निवासी इकवाल सिंह नामक एक श्रद्धालु की मौके पर ही मौत हो गई थी। इस हादसे में 20 से ज्यादा श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि, मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। हादसे की खबर लगते ही रुखालू गांव में मातम पसरा हुआ है।

Next Story