Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

सीआईएसफ के जवानों से भरी बस अनियंत्रित होकर ट्रक से टकराई, 25 जवान घायल

Aryan
15 Oct 2025 11:10 AM IST
सीआईएसफ के जवानों से भरी बस अनियंत्रित होकर ट्रक से टकराई, 25 जवान घायल
x
एकमा, मांझी और लालहलादपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से एम्बुलेंस के जरिए अस्पताल भेजा गया

छपरा। सीआईएसफ के जवानों से भरी बस अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गई। इस घटना में बस में सवार 25 जवान घायल हो गए हैं। घायल जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह घटना बिहार के छपरा इलाके में हुई है। बस में करीब 40 जवान सवार थे। टक्कर इतनी तेज थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

रसूलपुर थाना क्षेत्र के पाण्डेय छपरा गांव के पास हुआ हादसा

छपरा में CISF जवानों से भरी बस पर अनियंत्रित ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसा रसूलपुर थाना क्षेत्र के पाण्डेय छपरा गांव के पास हुआ। बुधवार सुबह CISF जवानों से भरी बस घटना के समय दिल्ली से सीवान जंक्शन पहुंची थी। वहां से सारण जिले के डोरीगंज थाना क्षेत्र में चुनाव ड्यूटी पर जा रहे थे। टक्कर इतनी तेज थी कि कई जवान सीटों से उछलकर बस के फर्श पर गिर गए। बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और शीशे चकनाचूर हो गए।

एकमा थाने की पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और रसूलपुर व एकमा थाने की पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। सभी घायलों को एकमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। ड्यूटी पर मौजूद डॉ. कौशलेंद्र कुणाल ने प्राथमिक उपचार किया। गंभीर रूप से घायल जवानों को छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया, जबकि कुछ को एकमा, मांझी और लालहलादपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से एम्बुलेंस के जरिए अस्पताल भेजा गया।‌ एकमा के एडीपीओ राजकुमार ने बताया कि ट्रक चालक घटना के बाद फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और चालक की तलाश जारी है। घायलों की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।

Next Story