Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

जैसलमेर-जोधपुर हाईवे पर धू-धू कर जली बस, 15 यात्री झुलसे, कई खिड़की से कूदे, सीएम ने जताया शोक

Shilpi Narayan
14 Oct 2025 6:51 PM IST
जैसलमेर-जोधपुर हाईवे पर धू-धू कर जली बस, 15 यात्री झुलसे, कई खिड़की से कूदे, सीएम ने जताया शोक
x

जैसलमेर। राजस्थान से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। दरअसल, यहां एक बस आग की चपेट में आ गई है। जानकारी के मुताबिक इस हादसे में कई यात्री झुलस गए हैं। बताया जा रहा है कि ये निजी बस जैसलमेर से जोधपुर जा रही थी, जिस दौरान अचानक बस में आग लग गई। हादसे के दौरान बस में 57 लोग सवार थे। ये हादसा थईयात गांव के पास हुआ है। बस में आग लगने से मौके पर अफरा-तफरी मच गई है। आग पर काबू पाने के प्रयास किए जा रहे हैं। फिलहाल राहत और बचाव का कार्य किया जा रहा है।

15 यात्री झुलसे

मिली जानकारी के अनुसार जैसलमेर से जोधपुर जा रही एक निजी बस मंगलवार दोपहर अचानक भीषण आग की चपेट में आ गई। हादसे में तीन बच्चों और चार महिलाओं समेत करीब 15 यात्री झुलस गए। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि गंभीर रूप से झुलसे यात्रियों को जोधपुर रेफर किया गया है।

राज्य सरकार प्रभावित परिवारों के साथ है-सीएम भजनलाल

वहीं इस घटना के बाद राजस्थान के सीएम भजनलाल का बयान सामने आया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा कि जैसलमेर में बस में लगी आग की घटना अत्यंत हृदयविदारक है। इस दुखद हादसे से प्रभावित नागरिकों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। संबंधित अधिकारियों को घायलों के समुचित उपचार एवं प्रभावितों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। प्रभु श्रीराम दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान दें। राज्य सरकार प्रभावित परिवारों के साथ है और उन्हें हर संभव सहयोग प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।

बस में अचानक आग लगने की घटना दुखद

जिला प्रशासन जैसलमेर की ओर से इस दर्दनाक घटना पर दुख व्यक्त किया गया है। जिला प्रशासन ने कहा कि जैसलमेर से जोधपुर जा रही एक निजी बस में आज अचानक आग लग जाने की दुखद घटना सामने आई है। जिला प्रशासन घटना की जानकारी मिलते ही सक्रिय हो गया है तथा राहत एवं बचाव कार्य तत्परता से किए जा रहे हैं। प्रशासन की टीमें मौके पर मौजूद हैं और यात्रियों की सहायता में जुटी हुई हैं।

घायलों का किया जा रहा उपचार

जिला कलक्टर प्रताप सिंह ने इस घटना पर गहरी संवेदना व्यक्त की है और संबंधित अधिकारियों को तत्काल राहत एवं चिकित्सा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। घायलों का श्री जवाहिर चिकित्सालय में डॉक्टरों के द्वारा तत्परता से उपचार किया जा रहा है।

हेल्पलाइन नंबर किया जारी

वहीं जिला प्रशासन ने कहा कि जनता से अपील की जाती है कि इस घटना से संबंधित वे किसी भी प्रकार की जानकारी एवं सहायता हेतु हेल्पलाइन नंबरों 9414801400, 8003101400, 02992-252201 और 02992-255055 पर संपर्क करें। जिला प्रशासन स्थिति पर निरंतर नजर बनाए हुए है एवं आवश्यक सभी कदम उठाए जा रहे हैं।

Next Story