Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

घर खरीदना हुआ मंहगा! देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक ने दिया झटका, बढ़ाई होम लोन की ब्याज दरें

Anjali Tyagi
16 Aug 2025 1:56 PM IST
घर खरीदना हुआ मंहगा! देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक ने दिया झटका, बढ़ाई होम लोन की ब्याज दरें
x
निजी बैंकों में आईसीआईसीआई 8%, एचडीएफसी 7.90% और एक्सिस बैंक 8.35% न्यूनतम ब्याज दर पर होम लोन उपलब्ध करा रहे हैं।

नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक ने घर खरीदने की सोच रहे लोगों को एक बड़ा झटका दिया है। दरअसल स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI)ने होम लोन पर ब्याज दरें बढ़ाने का फैसला किया है। बता दें कि बैंक ने ब्याज दरों के ऊपरी बैंड में 25 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया है। जोकि पहले एसबीआई का होम लोन ब्याज 7.50% से 8.45% के बीच था, लेकिन अब यह बढ़कर 7.50% से 8.70% के बीच हो गया है।

घर खरीदारों को एसबीआई ने दिया झटका

जानकारी के मुताबिक जुलाई के आखिर में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने भी ब्याज दरें बढ़ाकर 7.35% से 7.45% कर दी थीं। वहीं निजी बैंकों में आईसीआईसीआई 8%, एचडीएफसी 7.90% और एक्सिस बैंक 8.35% न्यूनतम ब्याज दर पर होम लोन उपलब्ध करा रहे हैं। बैंक की तरफ से यह इजाफा ऐसे समय में किया गया है जब आरबीआई लगातार रेपो रेट में कटौती कर लोगों को राहत देने की कोशिश कर रहा है।

किनके ऊपर होगा ज्यादा प्रभाव

एसबीआई का यह कदम खासतौर पर उन ग्राहकों को प्रभावित करेगा जिनका क्रेडिट स्कोर कम है, क्योंकि ऊपरी ब्याज दर की सीमा बढ़ाई गई है।

EMI पर क्या असर होगा?

मान लीजिए कोई ग्राहक 50 लाख रुपये का होम लोन 20 साल की अवधि के लिए लेता है। पहले यदि ब्याज दर 7.5% थी, तो उसकी EMI लगभग 40,280 रुपये बनती थी। लेकिन अब यदि यही लोन 8.7% पर लिया जाए, तो EMI बढ़कर करीब 44,000 रुपये तक पहुंच जाएगी। यानी ग्राहकों को हर महीने लगभग 3,700 रुपये ज्यादा चुकाने पड़ सकते हैं।

नए ग्राहकों पर ही होगा लागू

अनुमान लगाया जा कहा है कि एसबीआई के बाद अन्य पब्लिक सेक्टर बैंक भी जल्द ही इस तरह का कदम उठा सकते हैं। यह बदलाव फिलहाल केवल नए होम लोन ग्राहकों पर लागू होगा।

Next Story