Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

दिल्ली के 12 वार्डों के उपचुनाव के नतीजे घोषित! बीजेपी की बल्ले-बल्ले तो आम आदमी ने भी दक्षिण पुरी में कायम किया कब्जा

Anjali Tyagi
3 Dec 2025 11:08 AM IST
दिल्ली के 12 वार्डों के उपचुनाव के नतीजे घोषित! बीजेपी की बल्ले-बल्ले तो आम आदमी ने भी दक्षिण पुरी में कायम किया कब्जा
x

नई दिल्ली। दिल्ली नगर निगम (MCD) के 12 वार्डों पर हुए उपचुनाव के नतीजे सामने आ गए हैं। बता दें कि ये नतीजे बहुत ही शानदार रहे। इसमें ना सिर्फ बीजेपी बल्कि कांग्रेस और आम आदमी ने सीट कायम की। बीजेपी की रेखा रानी दिचाऊं कलां से 5637 वोटों से शानदार जीत दर्ज की। तीन सीटों पर आम आदमी ने अपना कब्जा रखा।

संगम विहार में कांग्रेस की दमदार जीत

संगम विहार वार्ड में कांग्रेस ने शानदार वापसी करते हुए जीत दर्ज की है। यहां कांग्रेस उम्मीदवार सुरेश चौधरी को 12,766 वोट मिले, जबकि बीजेपी के सुभ्रजीत गौतम 9,138 वोट के साथ दूसरे स्थान पर रहे। यह जीत कांग्रेस के लिए एक लंबे अंतराल के बाद बड़ा मनोबल बढ़ाने वाला परिणाम मानी जा रही है।

दक्षिण पुरी में AAP की जीत

दक्षिण पुरी वार्ड में आम आदमी पार्टी ने अच्छा प्रदर्शन किया। AAP उम्मीदवार राम स्वरूप कनौजिया ने 12,372 वोट हासिल कर जीत दर्ज की, जबकि बीजेपी की रोहिणी 10,110 वोट पाकर दूसरे स्थान पर रहीं। यह जीत AAP के लिए दक्षिणी दिल्ली में जनता के भरोसे का संकेत मानी जा रही है।

चांदनी चौक और शालीमार बाग में बीजेपी की जीत

चांदनी चौक वार्ड में बीजेपी ने अपनी पकड़ कायम रखते हुए जीत हासिल की। यहां भाजपा उम्मीदवार सुमन गौर गुप्ता को 7,825 वोट मिले, जबकि आम आदमी पार्टी के हर्ष शर्मा ने 6,643 वोट प्राप्त किए। चांदनी चौक जैसे ऐतिहासिक और भीड़भाड़ वाले इलाके में यह जीत बीजेपी के लिए राजनीतिक रूप से उत्साहजनक मानी जा रही है। द्वारका बी सीट से बीजेपी की मनीषा देवी जीत दर्ज कर ली है।

शालीमार बाग वार्ड में बीजेपी ने और भी ज्यादा मजबूत प्रदर्शन किया। इस सीट से भाजपा की अनीता जैन को 16,843 वोट मिले, जो इस उपचुनाव में सबसे बड़े अंतर वाली जीतों में से एक है। दूसरी ओर, AAP उम्मीदवार बबीता राणा को 6,742 वोट मिले।

AIFB को भी मिली एक सीट

इस बार ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक (AIFB) ने भी एक सीट पर बढ़त बना ली है। यह बढ़त बताती है कि कुछ वार्डों में स्थानीय मुद्दों और क्षेत्रीय नेताओं का प्रभाव भी गहरा है।

Next Story