Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

6-लेन नासिक-सोलापुर(अकलकोट) हाईवे कॉरिडोर को कैबिनेट में मंजूरी, जानें कितने किलोमीटर का है प्रोजेक्ट

Shilpi Narayan
31 Dec 2025 4:00 PM IST
6-लेन नासिक-सोलापुर(अकलकोट) हाईवे कॉरिडोर को कैबिनेट में मंजूरी, जानें कितने किलोमीटर का है प्रोजेक्ट
x

नई दिल्ली। केंद्रीय कैबिनेट ने बड़ा फैसला लिया है। इसे लेकर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि6-लेन नासिक-सोलापुर(अकलकोट) हाईवे कॉरिडोर को मंजूरी दी गई है। 2 साल में इसका काम पूरा होगा। ये 374 किलोमीटर का प्रोजेक्ट है, जो 19 हजार 142 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा। दरअसल कैबिनेट ने महाराष्ट्र में BOT (टोल) मोड पर 6-लेन ग्रीनफील्ड एक्सेस-कंट्रोल्ड नासिक-सोलापुर-अक्कलकोट कॉरिडोर के कंस्ट्रक्शन को मंजूरी दी है। इस प्रोजेक्ट की लंबाई 374 km होगी और इसकी कीमत 19,142 करोड़ रुपये होगी।

इंफ्रास्ट्रक्चर की नींव को किया मजबूत

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि प्रधानमंत्री ने एक विकसित भारत बनाने के लिए देश के इंफ्रास्ट्रक्चर की नींव को मजबूत किया है, और इस इंफ्रास्ट्रक्चर का सबसे बड़ा फायदा मिडिल क्लास को मिलता है। आज कैबिनेट में 20,668 करोड़ रुपये के दो हाईवे प्रोजेक्ट को मंजूरी दी गई है। केंद्रीय मंत्री ने बताया किये सूरत-चेन्नई हाईस्पीड कॉरिडोर का हिस्सा है, जो पश्चिम भारत को दक्षिण से जोड़ता है। ये नासिक, अहिल्यानगर, धारासीव, सोलापुर के जिलों को जोड़ेगा। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि इसमें 27 बड़े और 164 छोटे पुल होंगे। ये नासिक और सोलापुर के बीच की दूरी को 14% कम करेगा। इससे 432 के बजाय केवल 374 किलोमीटर का सफर तय करना होगा।

Next Story