
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- बिहार में मंत्रिमंडल...
बिहार में मंत्रिमंडल का फॉर्मूला तय, नीतीश कुमार होंगे CM और BJP के दो डिप्टी सीएम

पटना। बिहार में नई सरकार की गठन को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। सूत्रों के मुताबिक, एनडीए गठबंधन के द्वारा मंत्रिमंडल का फॉर्मूला तय कर लिया है। हालांकि, मुख्यमंत्री के तौर पर नीतीश कुमार की ही ताजपोशी होने वाली है, जबकि दो डिप्टी सीएम बीजेपी से बनाये जाने की बात हो रही है।
मंत्रिमंडल में 31 मंत्री ले सकते हैं शपथग्रहण
जानकारी के मुताबिक, कुल 31 मंत्री के शपथ लेने की संभावना जताई जा रही है। बता दें कि जेडीयू और बीजेपी को समान 13-13 पद दिए जा रहे हैं। चिराग पासवान की एलजेपी (R) को तीन, जीतनराम मांझी की हम को एक और उपेंद्र कुशवाहा की आरएलएम को भी एक मंत्री पद मिलने की संभावना है। हालांकि बिहार में कुल 36 मंत्री बनाए जाने की खबर है, लेकिन इस बार 5 पद रिक्त रखे जा रहे हैं, जिन्हें आने वाले समय में राजनीतिक जरूरतों के अनुसार से भरा जाएगा।
बीजेपी से दो डिप्टी सीएम होंगे
पार्टी ने तय किया है बीजेपी से दो उपमुख्यमंत्री पद पर होंगे। दरअसल यह फॉर्मूला यूपी मॉडल पर आधारित है, जिसमें अलग-अलग क्षेत्रों और सामाजिक समूहों का प्रतिनिधित्व देने का प्रयास किया गया है। इसका मकसद है संगठन और सरकार में संतुलन बरकरार रहे।
6 विधायकों पर होंगे एक मंत्री
मंत्रिमंडल विस्तार के मुताबिक सीटों के आधार पर 6 विधायकों पर एक मंत्री का फॉर्मूला लागू किया गया है। बीजेपी ने 89 सीटें जीती हैं, जेडीयू को 85 सीटें मिली हैं, जबकि एलजेपी (आरवी), हम और आरएलएम ने भी अपने-अपने क्षेत्रों में अच्छा प्रदर्शन किया है। इसे देखते हुए ही मंत्रियों की संख्या का तय की गई है। सूत्रों के मुताबिक नई सरकार के गठन के बीच एक और दिलचस्प जानकारी सामने आई है कि विधानसभा का स्पीकर पद बीजेपी कोटे से जाएगा। यह फैसला गठबंधन के अंदर की बढ़ती भूमिका और उसकी संख्या को देखते हुए लिया गया है। आने वाले दिनों में विधानसभा के संचालन पर पार्टी की पकड़ और मजबूत होगी।




