Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

Cabinet Meeting: केंद्र सरकार ने बिहार को 7616 करोड़ रुपये की दी सौगात, भागलपुर-दुमका-रामपुरहाट रेलवे लाइन होगी डबल

Aryan
10 Sept 2025 4:34 PM IST
Cabinet Meeting: केंद्र सरकार ने बिहार को 7616 करोड़ रुपये की दी सौगात, भागलपुर-दुमका-रामपुरहाट रेलवे लाइन होगी डबल
x
इस प्रोजेक्ट के शुरू होने से देवघर और तारापीठ जाने वाले तीर्थयात्रियों को भी फायदा होगा

नई दिल्ली। बिहार को विधानसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार की ओर से दो बड़े इंफ्रा प्रोजेक्ट मिले हैं। जिनकी लागत 7616 करोड़ रुपये है। इनमें पहला प्रोजेक्ट राजमार्ग और दूसरा रेलमार्ग का है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज यानी बुधवार को कैबिनेट मीटिंग में इन दोनों प्रोजेक्ट को मंजूरी मिली।

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दी जानकारी

कैबिनेट की बैठक के बाद केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने मीडिया को इन प्रोजेक्टस की जानकारी दी है। आज जिन प्रोजेक्ट को हरी झंडी दी गई, उनमें पहला प्रोजेक्ट मोकामा से मुंगेर तक है, जो कि सड़क मार्ग प्रोजेक्ट है। इस प्रोजेक्ट पर करीब 4447 करोड़ रुपये खर्च होंगे। जबकि दूसरा प्रोजेक्ट में भागलपुर से दुमका होते हुए रामपुरहाट तक रेलवे लाइन को डबल करने का है। इस प्रोजेक्ट में 3169 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

मोकामा-मुंगेर ग्रीनफील्ड सेक्शन होगा

मोकामा-मुंगेर हाई-स्पीड कोरिडोर ग्रीनफील्ड सेक्शन है। जो कि 4 लेन का कोरिडोर है। इस प्रोजेक्ट की कुल लंबाई 82.40 किमी होगी। यह सेक्शन मोकामा, बड़हिया, लखीसराय, जमालपुर, मुंगेर से होते हुए भगलपुर के साथ जुड़ेगा। इस पर 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से वाहन दौड़ सकेंगे।

भागलपुर-दुमका प्रोजेक्ट

यह रेल लाइन 3 राज्यों के 5 जिलों से होकर गुजरेगा। यह डबल लाइन होगी। इसके शुरू होने के बाद भारतीय रेलवे के नेटवर्क में 177 किमी बढ़ोतरी हो जाएगी। इससे लगभग 29 लाख लोग जुड़ेंगे। साथ ही इस प्रोजेक्ट के शुरू होने से देवघर और तारापीठ जाने वाले तीर्थयात्रियों को भी फायदा होगा।


Next Story