Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

बम के तरह उड़ा केक! मोमबत्ती जलते ही हुआ जोरदार धमाका, वीडियो हुआ वायरल, लोगों ने जाहिर की नाराजगी

Anjali Tyagi
4 Dec 2025 3:10 PM IST
बम के तरह उड़ा केक! मोमबत्ती जलते ही हुआ जोरदार धमाका, वीडियो हुआ वायरल, लोगों ने जाहिर की नाराजगी
x

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर कई बार कुछ हैरतअंगेज कर देने वाले वीडियो वायरल हो जाते है। ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है जिसमें कुछ खतरनाक देखने को मिला। दरअसल खतरनाक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो जन्मदिन के जश्न का है, लेकिन दोस्तों की लापरवाही और गलत मजाक के कारण बड़ा हादसा होते-होते बच गया, जिसेक बाद लोग गुस्से जाहिर कर रहे है।

क्या है वीडियो के अंदर?

बता दें कि वायरल वीडियो में कुछ दोस्त अपने साथी का जन्मदिन मनाने के लिए केक लाते हैं। जन्मदिन का माहौल खुशियों से भरा होता है, लेकिन दोस्तों की नीयत कुछ और ही थी। दरअसल उन्होंने दुकानदार से खरीदे गए केक में अंदर एक बड़ी पटाखों की लड़ी छिपा दी थी। इसे अच्छी तरह क्रीम से ढक दिया गया था ताकि किसी को शक न हो। जैसे ही बर्थडे बॉय आगे बढ़कर केक पर लगी मोमबत्ती जलाता है, तभी एक भयानक दृश्य सामने आता है। मोमबत्ती की लौ केक के अंदर छिपे पटाखों से टकराती ही जोरदार विस्फोट होता है। पूरा केक आग के गोले में बदल जाता है। धुआं और चिंगारियां ऐसे निकलती हैं जैसे कोई पटाखा बम फट गया हो।

विस्फोट देख लोग डरकर भागे तुरंत पीछे

विस्फोट इतना तेज था कि वहां मौजूद लोग डरकर तुरंत पीछे की ओर भाग जाते हैं। जन्मदिन मनाने वाला लड़का भी किसी तरह बचता है। लेकिन हादसा खतरनाक भी हो सकता था।

लोगों ने किए कमेंट्स, बोले- ये दोस्त नहीं, दुश्मन होते हैं

जानकारी के मुताबिक इंस्टाग्राम पर यह वीडियो ganesh_shinde8169 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। यह वीडियो लाखों लोगों द्वारा देखा जा चुका है। ज्यादातर यूजर्स इस हरकत पर गुस्सा जाहिर कर रहे हैं और खतरनाक बता रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ये दोस्त नहीं, दुश्मन होते हैं जो ऐसा मजाक करते हैं। एक अन्य ने चेतावनी दी, ऐसी मूर्खतापूर्ण हरकतें किसी की जिंदगी तबाह कर सकती हैं। कई लोगों ने कहा कि सोशल मीडिया के चक्कर में युवा ऐसे खतरनाक स्टंट कर रहे हैं जो जीवनभर पछतावे का कारण बन सकते हैं।

Next Story