Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

कनाडा के PM मार्क कार्नी का बड़ा बयान! कहा- भारत जैसी 'मध्यम शक्तियों' को एकजुट होने की है जरूरत...

Aryan
22 Jan 2026 11:58 AM IST
कनाडा के PM मार्क कार्नी का बड़ा बयान! कहा- भारत जैसी मध्यम शक्तियों को एकजुट होने की है जरूरत...
x
पीएम मार्क कार्नी ने कहा कि अमेरिकी नेतृत्व वाली मौजूदा विश्व व्यवस्था कमजोर पड़ गई है।

नई दिल्ली। स्विट्जरलैंड के दावोस में कनाडा के पीएम मार्क कार्नी ने अपने भाषण से दुनिया का ध्यान खींचा है। वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में कार्नी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नीतियों पर निशाना साधा है। उन्होंने एक नए वर्ल्ड ऑर्डर की बात की है। इसमें उन्होंने भारत-चीन जैसे देशों के रोल पर भी खास बात की। उन्होंने कहा है कि भारत जैसी 'मध्यम शक्तियों' को एकजुट होने की आवश्यकता है।

पीएम मार्क कार्नी ने ट्रंप की नीतियों पर की टिप्पणी

पीएम मार्क कार्नी ने कहा कि अमेरिकी नेतृत्व वाली मौजूदा विश्व व्यवस्था कमजोर पड़ गई है। कार्नी ने ट्रंप के ग्रीनलैंड पर कब्जे वाले मुद्दे पर भी सख्त रुख दिखाया है।

अमेरिकी नेतृत्व वाली विश्व व्यवस्था में आई कमी

मार्क कार्नी ने साफ कहा कि अमेरिकी नेतृत्व वाली विश्व व्यवस्था टूट रही है। अमेरिका ने दशकों से वैश्विक राजनीति को संभाला है लेकिन अब यह बदलाव से आगे बढ़ते हुए टूट की तरफ रही है। बता दें कि कार्नी के इस भाषण की चर्चा इसलिए हो रही है क्योंकि उन्होंने खुद ही इसे लिखा था।

यूरोपियन यूनियन को नजरअंदाज करना गलत

उन्होंने कहा कि इन देशों और यूरोपियन यूनियन को नजरअंदाज करना एक गलती है। अपने रिश्तों को सही मैनेज नहीं करना चाहिए। आज आपको कनेक्शन का एक जाल चाहिए।

अमेरिका से उम्मीद न रखें

कार्नी ने अमेरिका का नाम लिए बिना कहा कि बड़ी ताकतों को खुश करने से कुछ नहीं होगा। उन्होंने कहा कि छोटे और मध्यम आकार के देशों को यह उम्मीद नहीं करनी चाहिए कि नियमों का पालन करने से उन्हें सुरक्षा मिलेगी। अब मध्यम शक्तियों को एक साथ काम करना का वक्त आ गया है।

भारत के साथ मुक्त व्यापार समझौते पर हो रही बातचीत

मार्क कार्नी का भाषण भारत के लिए अहम माना जा रहा है क्योंकि उन्होंने दिल्ली को नए ग्लोबल ऑर्डर में खास माना है। कार्नी ने कहा कनाडा फिलहाल भारत के साथ मुक्त व्यापार समझौते पर बातचीत कर रहा है। यह अमेरिका पर अत्यधिक निर्भरता को कम करने के व्यापक प्रयास का हिस्सा है।



Next Story